आज पंजाब vs लखनऊ: 187 की स्ट्राइक रेट से चल रहा हैं लिविंगस्टोन का बल्ला, 8 विकेट चटका चुके हैं क्रुणाल पंड्या

Punjab Lucknow

पुणे: पंजाब Punjab किंग्स के और लखनऊ Lucknow सुपरजाइंट्स की टीमें आज शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे (MCA) में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास शानदार खिलाड़ियों की फौज हैं। पंजाब ने बड़े अंतर से मुकाबला गंवाने के बाद चेन्नई के खिलाफ मैच जीतकर मजबूत वापसी की हैं। दूसरी तरफ लखनऊ सीजन की शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही हैं।

Punjab को कायम रखनी होगी जीत की लय:

पंजाब के साथ हर सीजन में एक ही समस्या होती है कि वह कुछ बड़े मुकाबले जीतकर आसान से मैच गंवा देती हैं और आईपीएल से बाहर हो जाती हैं। कप्तान मयंक अग्रवाल को इस परेशानी से निजात पानी होगी। साथ ही खिलाड़ियों को उनकी जिम्मेदारी का भी एहसास कराना होगा।

भानुका राजपक्षे जैसे हिटर का लगातार परफॉर्म करना टीम के हित में हैं। अगर उन्हें बीच में ड्रॉप कर दिया जाएगा तो वे बिना दबाव के परफॉर्म नहीं कर सकेंगे। साथ ही गेंदबाजों को भी नियंत्रण के साथ बॉलिंग करनी होगी। अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की जोड़ी अगर शुरुआती ओवर्स में विकेट चटकाने में कामयाब हो जाती हैं तो पंजाब के लिए मुकाबला आसान हो सकता हैं। लखनऊ के पास मजबूत बैटिंग लाइन अप हैं, तो अगर पावर प्ले में उसके बल्लेबाजों ने अधिक रन बटोर लिए तो बाद में उन्हें रोकना बेहद मुश्किल होगा।

Punjab Lucknow

शानदार लय में दिख रही हैं लखनऊ:

लखनऊ सुपर जायंट्स निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर टीम के लिए अच्छा परफॉर्म कर रहा हैं। दुष्मंथा चमीरा और आवेश खान जैसे गेंदबाज बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दे रहे। 145/kmph से अधिक की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे अबतक चमीरा टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। साथ ही आवेश भी तेज यॉर्कर और ऑफ स्टंप के बाहर लोअर फुलटॉस पर बल्लेबाजों को चकमा देने में कामयाब रहे हैं।

लखनऊ के गेंदबाज किसी भी स्कोर को डिफेंड करने में सक्षम हैं। हालांकि अगर टीम को प्लेऑफ का सफर तय करना हैं तो आयुष बडोनी जैसे युवा खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता कायम रखनी होगी। पंजाब की टीम की रणनीतियों से केएल राहुल भलीभांति वाकिफ हैं तो इसका फायदा भी लखनऊ को आज के मुकाबले में मिल सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *