OTT Web Series: जाने कैसे एक ऐसी मानसिक बिमारी को जो इंसान को जुर्म करने पर मजबूर कर देती हैं

Web Series OTT

OTT Web Series: रियल लाइफ इवेंट पर आधारित Leech वेब सीरीज के क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे ओटीटी OTT पर कई वेब सीरीज (Web Series) मौजूद हैं जो रियल स्टोरी पर बेस्ड हैं। ओटीटी OTT प्लेटफॉर्म का दायरा पिछले कुछ सालों में बढ़कर सामने आया हैं। कोरोना काल और लॉक डाउन के दौरान से तो इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ चुकी हैं।

Web Series OTT

इतना ही नहीं इस दौरान तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किए गए। तमाम फिल्म और वेब सीरीज जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। उन्होंने अपने बोल्ड सीन से लेकर क्राइम-सस्पेंस और रोमांस से भरपूर कॉटेंट के चलते पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। ओटीटी पर ऐसी कई वेब सीरीज हैं, जो सच्ची घटनाओं और रियल लाइफ पर आधारित हैं। Leech वेब सीरीज भी बहुत जल्द ही अपनी जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से धमाल करने वाली हैं। Leech मानसिक बिमारी पर आधारित वेब सीरीज हैं।

Web Series OTT

जिसमें लीड कलाकार Alexithymia नामक बीमारी से ग्रस्त होता हैं और अपनी इस बीमारी के कारण गैरइरादतन जुर्म करता हैं। इसके बाद शुरुआत होता हैं एक बेहद ही दिलचस्प सस्पेंस और रोमांच का जो सीरीज के अंतिम एपिसोड तक बना रहता हैं। ये वेब सीरीज एक सामाजिक मैसेज भी देता हैं की जिसतरह हम अपने शरीर के दुसरे बीमारी पैर ध्यान दे कर उसका उचित इलाज करते हैं। उसी तरह हमें अपने मानसिक स्वस्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। इसलिए आपको अगर साइको कॉटेंट देखना ज्यादा पसंद हैं तो इस सीरीज को जरूर देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *