देश में कोरोना का खतरा, PM Modi की हाई लेवल मीटिंग आज

PM Modi high level on Corona threat meeting today

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना (Corona) की स्थिति से निपटने के लिए मीटिंग बुलाई हैं। यह मीटिंग दोपहर 3:30 बजे होगी, जिसमें कोरोना के BF.7 वैरिएंट को लकर बात की जाएगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी मीटिंग हैं। इन बैठकों में कोरोना से निपटने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को ही ऐलान कर दिया गया था कि कोरोना के ज्यादा मामले वाले देशों से आने वाले नागरिकों की पर्याप्त जांच की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग में बूस्टर डोज में तेजी लाने और मास्क लगाने जैसी पाबंदियों को फिर से लागू करने पर विचार हो सकता हैं। हालांकि लॉकडाउन या फिर बाजार आदि बंद करने जैसी पाबंदियां लगने की संभावना नहीं हैं। बड़े स्तर पर लोगों के जुटान वाले कार्यक्रमों के लिए गाइडलाइंस तय की जा सकती हैं। कोरोना के BF.7 वैरिएंट के चलते चीन में हाहाकार मचा हैं। बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और मौतें भी बढ़ी हैं। इसके अलावा अमेरिका, जापान, इटली और फ्रांस जैसे देशों की हालत भी खराब हैं। यही वजह हैं कि भारत में भी टेंशन बढ़ गई हैं।

अब तक 28 फीसदी लोगों ने ही ली हैं कोरोना की बूस्टर डोज

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में कल भी एक बैठक हुई थी। इस मीटिंग के बाद नीति आयोग की हेल्थ कमेटी के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि कुछ नियमों का पालन करना अब जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि अब तक देश में 27 से 28 फीसदी लोगों को ही कोरोना का बूस्टर टीका लगा हैं। इस आंकड़े को बढ़ाने की जरूरत हैं। इसके अलावा उन्होंने भीड़भाड़ से बचने और मास्क लगाने की भी सलाह दी हैं।

कांग्रेस की यात्रा पर भी सलाह दे चुकी हैं सरकार

उन्होंने साफ कहा कि भले ही भारत में एक लेवल की इम्युनिटी बनी हैं लेकिन इसके बाद भी हमें सतर्क रहने की जरूरत हैं। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कोविड नियमों के सख्त पालन करने अथवा यात्रा को रोकने की सलाह दी गई हैं। इस पर कांग्रेस ने ऐतराज जताते हुए कहा हैं कि ऐसा कुछ हैं तो सरकार पूरे देश के लिए गाइडलाइंस जारी करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *