बिजनौर: यूपी में विधानसभा चुनाव elections की तारीखों के ऐलान के बाद यूपी में पीएम मोदी पहली चुनावी रैली करने जा रहे हैं। सोमवार को PM बिजनौर में फिजिकल रैली करेंगे। यहां 1000 लोग प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होंगे। यह पहली बार हैं जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एक साथ बिजनौर में रैली करेंगे।
3 जिलों की 18 सीटों को साधेंगे PM:
दरअसल, पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होनी हैं। अब नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। पीएम मोदी थोड़ी देर में बिजनौर पहुंचेंगे, इससे पहले सीएम योगी मंच पर पहुंच गए हैं। बिजनौर की इस रैली का वर्चुअल प्रसारण दो अन्य जिलों में भी किया जाएगा। मुरादाबाद और अमरोहा के लोग वर्चुअल जुड़ेंगे। बता दें कि बिजनौर से ही प्रधानमंत्री 3 जिलों की 18 विधानसभा सीटों को साधेंगे।
ससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में इसी जगह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया था। उस चुनाव में बिजनौर की 8 सीटों में से 6 पर भाजपा ने कब्जा जमाया था। बता दें कि बिजनौर जिले की सभी 8 सीटों पर 14 फरवरी को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने पहले की थी वर्चुअल रैली:
कोरोना के बढ़ते मामले और चुनाव आयोग की गाइडलाइन को देखते हुए पीएम मोदी ने इससे पहले दो वर्चुअल रैली की थी।
31 जनवरी : प्रधानमंत्री ने पहली वर्चुअल रैली की, जिसमें पूरे प्रदेश के लोग शामिल हुए। पीएम मोदी ने अपनी पहली वर्चुअल रैली में 403 विधानसभा सीटों को साधा था।
6 फरवरी : पीएम ने दूसरी वर्चुअल रैली में मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों ने तय कर लिया हैं कि जातिवाद, संप्रदायवाद, धन-दौलत, बाहुबल के दम पर राजनीति नहीं मिल सकती। पहले की सरकारों को यूपी को सिर्फ लूटा हैं।