योगी का नामांकन LIVE: CM ने शिव का रुद्राभिषेक कर गुरु का लिया आशीर्वाद, गृह मंत्री शाह के साथ होगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा सियासी शो

Home Minister CM

मुख्यमंत्री योगी CM आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर में अपना पर्चा भरेंगे। वे पहली बार गोरखपुर में शहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। योगी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह Home Minister Shah आ रहे हैं। यह पहली बार हैं जब शाह किसी के नामांकन में शामिल हो रहे हैं। अमित शाह को रिसीव करने के लिए योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं। आज नामांकन के जरिए पूर्वांचल में बड़ा सियासी शो दिखाने की कसरत होगी।

नामांकन से पहले सीएम योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से जीत की कामना की। इसके अलावा योगी ने अपने गुरु महंत अवेधनाथ का भी आशीर्वाद लिया। BJP के प्रदेश पदाधिकारियों ने गोरखपुर में डेरा डाल लिया हैं। गृह मंत्री अमित शाह का डोर-टू-डोर कैंपेन भी होगा। हालांकि मौसम खराब होने से कैंपेन के टलने की संभावना हैं। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंच रहे हैं।

Home Minister CM

सीएम योगी के प्रस्तावक:

विश्वनाथ-रैदास मंदिर के अध्यक्ष

मयंकेश्वर पांडेय-मशहूर शिक्षाविद

डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव– पेशे से डॉक्टर

सुरेंद्र अग्रवाल– व्यापारी

1000 प्रतिनिधि जनसभा में होंगे शामिल:

महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शहर के विभिन्न वर्गों के चुने हुए 1000 प्रतिनिधि चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनसभा में शामिल होंगे। इन एक हजार लोगों में शिक्षाविद, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, व्यापारी, अधिवक्ता समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधि एवं जन प्रतिनिधि होंगे। इस चुनावी जनसभा का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा। जनसभा में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार की सुबह सीधे जनसभा स्थल पर ही पहुंचेंगे।

डोर- टू- डोर कैंपेनिंग भी कर सकते हैं अमित शाह:

Home Minister CM

वहीं, संभावना हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का नामांकन कराने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ घर घर जनसंपर्क कर मतदान की भाजपा के समर्थन में मतदान की अपील कर सकते हैं।

मतदाता जागरूकता एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे योगी:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर क्लब में 3 बजे से 4 बजे तक मतदाता जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी दिन शाम 4 बजे गोरखपुर क्लब में ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ पांच फरवरी को घर-घर जनसंपर्क करेंगे। मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में सुबह 9 से 10 बजे तक वे सिख समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *