दीदी की यादें: आशा भोसले को याद आए लता दीदी के साथ बिताए बचपन के दिन, अनसीन थ्रोबैक फोटो शेयर कर बोलीं-मैं और दीदी

Lata Mangeshkar Asha Bhosle

स्वर कोकिला लता मंगेशकर Lata Mangeshkar अब हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन उनकी आवाज, यादगार गाने और यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। हाल ही में लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले Asha Bhosle ने भी उनसे जुड़ी एक बेहद खूबसूरत याद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। आशा भोसले ने लता मंगेशकर के साथ अपने बचपन की एक अनसीन थ्रोबैक फोटो शेयर करके लता दीदी की याद में एक बेहद इमोशनल नोट शेयर किया हैं।

बचपन के दिन भी क्या दिन थे: आशा

Lata Mangeshkar Asha Bhosle

आशा भोसले ने बचपन की जो फोटो शेयर की हैं, वह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो हैं। इसमें आशा भोसले और लता मंगेशकर दोनों कैमरे को देखकर पोज देती नजर आ रही हैं। दोनों के चेहरे की मासूमियत देखते ही बनती हैं।

आशा भोसले ने इस मिलियन डॉलर फोटो के साथ बचपन के दिनों को याद करते हुए कैप्शन में लिखा, “बचपन के दिन भी क्या दिन थे। मैं और दीदी।” इस कैप्शन के साथ ही उन्होंने हार्ट वाली इमोजी भी बनाई हैं।

फोटो पर सेलेब्स और यूजर्स ने लुटाया प्यार:

लता मंगेशकर के साथ आशा भोसले की इस बचपन की फोटो पर फैंस समेत सेलेब्स भी अपना प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें इस मुश्किल पल में उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं। ऋतिक रोशन ने फोटो पर कमेंट में हार्ट वाली इमोजी शेयर की हैं। सिद्धांत कपूर ने लिखा, “लव यू आजी।”

यूजर्स सब की चहेती स्वर कोकिला को भी दिल से याद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हम सब आपके साथ हैं मैम। लता जी हम सब के दिलों में हैं और हमेशा रहेंगी।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “यादें…यही तो हैं, जो बस साथ रह जाती हैं…अति सुंदर तस्वीर।”

इसे भी पढ़े: लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी: स्वर कोकिला की हालत नाजुक, फिर वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया, 28 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *