मतदान के बीच सियासत के बोल: मायावती बोलीं- इज्जत-आबरू की रक्षा के लिए वोट करें, सपा ने कहा- युवाओं आदित्यनाथ सरकार की लाठी याद रखना

Vote Mayawati

उत्तर प्रदेश: यूपी में 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान चल रहा हैं। 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग जारी हैं। ऐसे में नेताओं ने सोशल मीडिया पर लोगों से वोट की अपील की हैं। पीएम मोदी ने लोकतंत्र के पावन पर्व पर मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की हैं। वहीं, मायावती Mayawati ने कहा, जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट Vote की भी रक्षा कीजिए। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि युवाओं! वोट देते वक्त लाठी याद रखना, जब तुम नौकरी मांग रहे थे तो आदित्यनाथ की सरकार तुम्हें लाठी मार रही थी।

पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम : PM

Vote Mayawati

पीएम नरेंद्र मोदी ने वोट की अपील की हैं। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हैं। सभी मतदाताओं से मेरी विनती हैं कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें। मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। याद रखें-पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम’!

वोटर्स ने अखिलेश-जयंत को ‘ठंडा’ किया : CM

Vote Mayawati

दूसरे चरण के मतदान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने ANI न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया। सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद साफ हैं कि BJP ही सरकार बनाएगी। पहले चरण के मतदान के बाद वोटर्स ने अखिलेश-जयंत को ठंडा कर दिया हैं। सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास मिशन पर काम कर रही हैं। ये नया भारत संविधान से चलेगा, शरीयत से नहीं। कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद का सपना साकार नहीं होगा।

दंगाई मचल रहे हैं… आप सावधान रहें:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश जारी किया हैं। सीएम ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मतदाता भाई-बहनों अब एक बड़े निर्णय का समय आ गया हैं। मुझे कोई चिंता हैं तो केवल एक- जिन दंगाइयों और पेशेवर अपराधियों पर प्रदेश में अंकुश लगा हैं, वे सब फिर मचल रहे हैं। बार-बार ये कह रहे हैं कि जरा आने दो हमारी सरकार… सावधान रहिए। आप चूके तो न केवल 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को इस बार कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर भी नहीं लगेगी’।

युवाओं! वोट देते समय लाठी याद रखना : सपा

Vote Mayawati

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर युवाओं को बेरोजगारी की याद दिलाई हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘युवाओं! वोट देते समय लाठी याद रखना। जब तुम नौकरी मांग रहे थे तो आदित्यनाथ की सरकार तुम्हें लाठी मार रही थी। भाजपा के लाठीराज, बेरोजगारीराज, गुंडाराज, पुलिसियाराज, महंगाईराज, लूटराज और भ्रष्टाचार राज से मुक्ति पाने के लिए हर एक वोट #नहींचाहिएभाजपा… के संकल्प के साथ पड़ना चाहिए!’

दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें : शाह

अमित शाह ने मतदान की अपील करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और मातृशक्ति से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट प्रदेश का उज्जवल और सुरक्षित भविष्य तय करेगा। इसलिए आप स्वयं भी मतदान करें। साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें’।

जनता के मुद्दों के लिए अपना वोट डालिए : प्रियंका

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए। प्रदेश में एक नई राजनीति, जनता के मुद्दों के लिए अपना वोट डालिए’।

डर और लालच से मुक्त होकर वोट डालें : Mayawati

Vote Mayawati

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा कीजिए। सभी प्रकार के लालच और भय से मुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का इस्तेमाल कीजिए। आप सबका एक-एक वोट देश के संविधान और इसके लोकतंत्र की असली ताकत हैं। आपके इस प्रयास में BSP हमेशा आपके साथ खड़ी हैं।

प्यार, सौहार्द के लिए करें वोट : जयंत चौधरी

RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया पर वोट की अपील की। उन्होंने लिखा, ‘आज प्यार, सौहार्द, भाईचारा और विकास के लिए वोट करें’।

मुस्लिम महिलाएं खुलकर मोदी-मोदी कर रही हैं : मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं खुलकर मोदी-मोदी कर रही हैं। मुस्लिम महिलाओं के लिए बीजेपी सरकार ने अच्छे काम किए हैं। हिजाबी हुड़दंग मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा पर तालिबानी ताला जड़ने की कोशिश हैं। सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

इसे भी पढ़े: UP Election News: चुनाव में की गड़बड़ी तो लगेगा NSA,गौतमबुद्ध नगर सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे 10 हजार जवान

पौधे को पेड़ बनने में अभी समय लगेगा : चंद्रशेखर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह नया चुनाव हैं। हमें लोगों तक पहुंचने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, लेकिन इस बार नतीजे अच्छे आएंगे। हम भी जानते हैं कि पौधे को पेड़ बनने में समय लगता हैं। हम धैर्य से चुनाव लड़ रहे हैं। एक दिन यह पौधा, पेड़ जरूर बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *