Pollution Certificate: दिल्ली में कार वाले दें ध्यान, वरना घर पहुंचेगा भारी चालान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वाहनों की प्रदूषण जांच नहीं कराने वालों को 10 हजार रुपए का ई-चालान भेजेगी। चालान से पहले वाहन मालिकों को नोटिस भेजा जाएगा, जिसकी शुरुआत मंगलवार से होगी। सात दिन बाद भी प्रदूषण जांच नहीं कराने पर ई-चालान किया जाएगा। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली में 15 लाख से अधिक वाहन हैं, जिन्होंने समय पर प्रदूषण जांच नहीं कराई हैं। अधिकारी के मुताबिक, अभी तक सड़क पर चलने वाले वाहनों की जांच के समय Pollution Certificate नहीं मिलने पर चालान काटा जाता था। पहली बार ऐसे वाहनों को नोटिस भेजकर चालान काटने का फैसला लिया गया हैं।

जांच ना कराने वाले वाहनों की सूची तैयार परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों की सूची भी तैयार कर ली हैं। दिल्ली में बीएस चार मानक वाले वाहनों को साल में एक बार प्रदूषण जांच करानी होती हैं। वहीं, बीएस 3 वाले वाहनों को साल में दो बार जांच करानी होती हैं। दिल्ली में वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए 973 केंद्र बनाएं गए हैं। विभाग की इस योजना को लेकर सरकार की ओर से सोमवार को मंजूरी दे दी गई हैं। परिवहन विभाग इन वाहनों को मंगलवार से नोटिस जारी करना शुरू कर देगी।

Pollution Certificate

रोजाना 1500 वाहन मालिकों को नोटिस अधिकारी ने बताया कि रोजाना 1,000-1,500 वाहनों को नोटिस जारी किया जाएगा। वाहन मालिकों को नोटिस मिलने के सात दिनों के अंदर अपने वाहन का प्रदूषण जांच करानी होगा। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनका ई-चालान किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।

क्या है प्रावधान प्रदूषण जांच किए बगैर वाहन चलान पर 10 हजार रुपये के चालान का प्रावधान हैं। उसके बाद दोबारा अगर प्रदूषण जांच के बगैर पकड़े गए तो जुर्माने के साथ तीन महीने के लिए डीएल भी कैंसिल किया जा सकता हैं।

ऐसे वाहनों को मिलेगी छूट

अधिकारियों का कहना है कि उन वाहनों को छूट देने का कानूनी प्रावधान हैं जो सड़कों पर नहीं चल रहे हैं। उन्होंने ने कहा- ‘उदाहरण के लिए सेना के एक सेवानिवृत्त कर्नल ने परिवहन विभाग को लिखा हैं कि उनका बेटा विदेश में हैं और उनका वाहन उनके गैरेज में खड़ा हैं। तो निश्चित रूप से जो वाहन सड़कों पर नहीं चल रहे हैं, उन्हें पीयूसी प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *