सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में हलियापुर के पास गुरुवार की रात करीब साढ़े 09 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Poorvanchal Expressway) धंस गया। एक्सप्रेसवे पर 05 फीट की चौड़ाई में करीब 15 फीट गड्ढा हो गया। इस बीच लखनऊ की ओर से आ रही कार गड्ढे की चपेट में आ गई। वहीं, कई अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने चारों घायलों को अयोध्या जिले के कुमारगंज स्थित सौ शैय्या हॉस्पिटल पहुंचाया।
मीडिया खबरों के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक्सप्रेस वे धंसने की सूचना लगते ही यूपीडा में हड़कंप मच गया।
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक्सप्रेसवे धंसने की सूचना लगते ही यूपीडा में हड़कंप मच गया। रात में ही यूपीडा ने क्रेन व जेसीबी भेज कर मरम्मत कार्य शुरू करवाया। साथ ही बड़े वाहनों का आवागमन रोककर छोटे वाहनों को कॉशन पर बगल से निकलवाया। शुक्रवार की सुबह तक सड़क का गड्ढा भर दिया गया। मौके पर हलियापुर पुलिस व यूपीडा के अधिकारी डटे रहे। एक्सप्रेसवे का लोकार्पण पिछले नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।