Rajasthan: सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल

Rajasthan: 14 coaches of Suryanagari Express derail

पाली: राजस्थान (Rajasthan) में पाली जिले के बोमादडा गांव के पास सोमवार सुबह करीब 03 बजे सूर्यनगरी सुफरफास्ट ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के 03 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं हैं। 24 यात्री घायल हुए हैं, इसमें चार स्काउट स्टूडेंट शामिल हैं।

मौके पर भारी संख्या में रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंच चुके हैं। हादसे के कारण की जांच की जा रही हैं। हादसे से यात्री बुरी तरह घबरा गए। ट्रेन से अपना सामान निकाल कर पटरी-पटरी पैदल ही आगे जाते नजर आए।

हादसा कब हुआ?

Rajasthan: 14 coaches of Suryanagari Express derail

सूर्यनगरी एक्सप्रेस बांद्रा (मुंबई) से जोधपुर आ रही थी। रात 02:48 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंची थी। यहां से 03:09 पर पाली के लिए रवाना हुई, इसी बीच बोमादरा गांव के निकट हादसा हो गया। ट्रेन के एस3 से S-5 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। हादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। हादसे में घायल हुए यात्रियों में एक महिला गंभीर बताई जा रही हैं। उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। फौरन मौके पर राहत और बचाव शुरू किया गया। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे।

स्काउट गाइड भी थे ट्रेन में

ट्रेन में 150 से ज्यादा स्काउट गाइड भी थे। ये जोधुपर में होने वाली जंबूरी में आ रहे थे। हादसे की सूचना पर स्काउट के गोविंद मीना, जितेंद्र भाटी सहित कई अधिकारी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *