रामचरण का स्टारपावर: दूसरी फिल्म मगधीरा से 150 करोड़ की कमाई कर तोड़े थे साउथ फिल्मों के रिकॉर्ड, एयरलाइन कंपनी समेत 1300 करोड़ के मालिक हैं रामचरण

Ramcharan films

एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म आरआरआर में साउथ एक्टर रामचरण Ramcharan लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं। 550 करोड़ के बड़े बजट में तैयार हुई इस फिल्म में रामचरण आंध्रप्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू के रोल में हैं। असल जिंदगी में भी रामचरण के दादाजी अल्लू रामलिंगय्या स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें अंग्रेजों ने बंदी बना लिया था। ये एक फैमस कॉमेडियन भी रह चुके हैं जिन्होंने 1000 से ज्यादा तेलुगू फिल्मों films में काम किया हैं। आरआरआर फिल्म रिलीज होने से पहले आइए जानते हैं एक्टर से जुड़े ऐसे ही कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स-

Ramcharan films

रामचरण का जन्म 27 मार्च 1985 को चेन्नई में हुआ था। रामचरण के पिता चिरंजीवी तेलुगु फिल्मस्टार हैं। वहीं पवन कल्याण, अल्लू अरविंद, नागेंद्र बाबू उनके अंकल और अल्लू अर्जुन उनके कजिन हैं।

रामचरण ने 2007 में आई जगन्नाथ पुरी के निर्देशन में बनी फिल्म चिरुथा से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका नाम चरण ही रखा गया था। ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी, जिसके लिए रामचरण को फिल्मफेयर बेस्ट साउथ डेब्यू एक्टर और स्पेशल जूरी की तरफ से नंदी स्पेशल अवॉर्ड मिला था।

रामचरण की दूसरी फिल्म मगधीरा (2009) थी, जो 150 करोड़ का कलेक्शन कर साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। इस फिल्म का रिकॉर्ड 2013 में अत्तारिंकिती दारेदी ने तोड़ा था।

रामचरण ने तीन फिल्मों में डबल रोल प्ले किया हैं, जिनमें मगधीरा (2009), नायक (2013), येवडू (2014) शामिल हैं।

2016 में रिलीज हुई रामचरण की फिल्म ध्रुवा एक हिट एक्शन फिल्म थी, जिसमें रामचरण ने बिना बॉडी डबल के खुद सारे खतरनाक स्टंट किए थे।

रामचरण ने अपने पिता चिरंजीवी की फिल्मों में वापसी करवाने के लिए प्रोडक्शन कंपनी कोनिडेला शुरू की थी। चिरंजीवी की कमबैक फिल्म खिलाड़ी नं 150 रामचरण ने फाइनेंस की थी।

Ramcharan films

रामचरण ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की। रामचरण और उपासना 9वीं क्लास से साथ पढ़ते थे।

रामचरण ने 9वीं तक एक्टर राणा दग्गूबाती के साथ स्कूलिंग की हैं। दोनों स्कूल के दिनों में अच्छे दोस्त भी रहे हैं।

रामचरण ने साउथ में तो खूब नाम कमाया लेकिन बॉलीवुड में उन्हें कामयाबी नहीं मिली। रामचरण ने 2013 में प्रियंका चोपड़ा के साथ आई जंजीर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

इसे भी पढ़े: फिल्म ‘राज’ में असिस्टेंट डायरेक्टर थे इमरान हाशमी, ‘फुटपाथ’ से बने हीरो, अब हैं 105 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक

रामचरण की नेटवर्थ 1300 करोड़ हैं। रामचरण साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर में से एक हैं। रामचरण का घर हैदराबाद के जुबली हिल एरिया में हैं जिसकी कीमत 38 करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा भी एक्टर के भारत के कई शहरों में घर हैं।

रामचरण हैदराबाद बेस्ड एयरलाइन ट्रू जेट के भी मालिक हैं। इसके अलावा उनकी रामचरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम से पोलो टीम भी हैं। वो MAA TV के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *