रणबीर कपूर और आलिया भट्ट Ranbir Kapoor Alia Bhatt की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। आलिया ने एक बार अपने बॉयफ्रेंड रणबीर के पिछले रिलेशनशिप के बारे में रिएक्ट किया था। इंटरव्यू में जब आलिया से रणबीर के पास्ट के बारे में पूछा गया, तो आलिया ने अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में हिंट देते हुए कहा था कि उनका भी तो पास्ट हैं और ये सबकी लाइफ का हिस्सा होता हैं।
पास्ट सबकी लाइफ का हिस्सा होता हैं:
आलिया ने रणबीर के पास्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे लिए ये मायने नहीं रखता, ये किसी की लाइफ का हिस्सा हैं और मुझे इससे कोई मतलब नहीं हैं। मैं थोड़ी न कम हूं, मेरा भी तो पास्ट हैं।” शादी के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, “मैं अभी शादी के लिए बहुत छोटी हूं और लाइफ में काम को लेकर बहुट कुछ हो रहा हैं।”
Ranbir एक बहुत अच्छे इंसान हैं:
आलिया ने आगे रणबीर के बारे में बात करते हुए कहा कि वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं। एक्ट्रेस ने बताया, “मैं आपको बताती हूं कि वह मुश्किल नहीं बल्कि बेहद साधारण इंसान हैं। वह इतना अच्छा इंसान हैं कि काश मैं भी उसकी तरह अच्छी होती। एक एक्टर के तौर पर, एक पर्सन के तौर पर वह मुझसे कहीं बेहतर इंसान हैं।”
फैंस ने पूछे शादी के सवाल:
पिछले साल दिसंबर में ‘ब्रह्मास्त्र’ के मोशन पोस्टर लॉन्च इवेंट के दौरान एक फैन ने रणबीर से पूछा था, “आप आलिया या किसी और से कब शादी करेंगे?” रणबीर ने जवाब दिया था, “क्या हमने पिछले साल बहुत सारे लोगों को शादी करते नहीं देखा? मुझे लगता हैं कि हमें इसी में खुश होना चाहिए।” हालांकि, आलिया की ओर मुड़ते हुए उन्होंने कहा, “हमारी कब होगी?” जिस पर शरमाते हुए आलिया ने जवाब दिया था, “तुम मुझसे क्यों पूछ रहे हो?”
17 अप्रैल को शादी करेगा कपल:
पिछले हफ्ते से आलिया और रणबीर की शादी की खबरें जोरों पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी इस महीने अप्रैल में होगी, 13 से 17 अप्रैल के बीच शादी के सारे फंक्शन्स किए जाएंगे। बता दें, रणबीर और आलिया पहली बार 2018 में सोनम कपूर की शादी में साथ नजर आए थे। दोनों को कई बार वेकेशन्स पर जाते हुए भी देखा गया हैं।
‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नजर आएंगे दोनों:
रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं। सिनेमाघरों में फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। आलिया हाल ही में आई एस एस राजामौली की फिल्म RRR में अजय देवगन, राम चरण और जुनियर एनटीआर के साथ नजर आई थीं।