‘RRR‘ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही हैं। 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब 6 दिन में ही 670 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर लिया हैं। 6वें दिन फिल्म का वर्ल्ड वाइड बिजनेस 50 करोड़ से ज्यादा का रहा। वहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 6 दिन में 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हैं। वहीं लाइफ टाइम बिजनेस के मामले में ‘RRR’ने ‘बाहुबली’ Bahubali के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया हैं। इसके अलावा RRR भारत में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी आ गई हैं।
शिल्पा शेट्टी की निकम्मा 1 जून को होगी रिलीज:
शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग फिल्म निकम्मा की रिलीज डेट अनाउंस हो गई हैं। यह फिल्म 17 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा अभिमन्यू और दसानी शर्ली सेतिया नजर आएंगी। निकम्मा को शब्बीर खान डायरेक्ट किया है वहीं फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंडिया ने प्रोड्यूस किया हैं।
कंगना रनोट जल्द ही अपने सोलो डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट की करेंगी अनाउंसमेंट:
एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने सोलो डायरेक्शन वाले प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट की तैयारी कर रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कंगना ने इस बात की जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही अपने सोलो डायरेक्शन वाले प्रोजेक्ट की घोषणा करूंगी।
इस प्रोजेक्ट को मैं ही प्रोड्यूस करूंगी और मैं ही लीड रोल भी प्ले करूंगी।वइसके पहले कंगना 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी को क्रिष जगरलामुड़ी के साथ मिलकर डायरेक्ट किया था। यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की लाइफ पर बेस्ड थी। फिल्म में लक्ष्मी बाई का किरादार खुद निभाया था।
जॉन अब्राहम की अटैक को सेंसर बोर्ड से मिला UA सर्टिफिकेट:
जॉन अब्राहम की अटैक को सेंसर बोर्ड से UA सर्टिफिकेट मिला हैं। यह फिल्म 2 घंटे 13 मिनट की हैं। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी हैं। अटैक 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जॉन के अलावा रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस हैं।