बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म Runway ‘रनवे 34’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। रिलीज के एक दिन पहले अजय देवगन ने अपने सबसे अच्छे दोस्त अक्षय कुमार के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। फिल्म देखने के बाद Akshay Kumar ने सोशल मीडिया के जरिए अजय की फिल्म का रिव्यू किया हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म के सभी एक्टर्स के काम की तारीफ भी की हैं।
अक्षय कुमार ने की ‘Runway 34′ की तारीफ:
अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, “अभी-अभी ‘रनवे 34’ देखी। भाई अजय देवगन मजा आ गया कसम से क्या थ्रिलर हैं, क्या शानदार ग्राफिक्स हैं, एक्टिंग और डायरेक्शन भी जबरदस्त हैं। अमिताभ बच्चन सर हमेशा की तरह सरल-सहज नजर आए और रकुल प्रीत सिंह (हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाकर अक्षय ने एक्ट्रेस की तारीफ की)। मैं ‘रनवे 34’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। आशा करता हूं कि फिल्म को वो सब कुछ मिले जिसकी वो हकदार हैं।”
वहीं अक्षय के इस पोस्ट पर अजय ने जवाब देते हुए लिखा, “हमारी पूरी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अक्षय।”
अक्षय और अजय को नेटिजन्स ने किया ट्रोल:
अक्षय और अजय के सोशल मीडिया पोस्ट्स को देख नेटिजन्स ने उन्हें टारगेट कर लिया। नेटिजन्स ने उन्हें पान मसाला ब्रांड से जोड़ दिया और उन्हें ‘गुटका गैंग’ कह कर ट्रोल करने लगे। जहां एक ट्रोलर ने कमेंट कर लिखा, “एक पैकेट विमल पान मसाला भिजवा दें अपने जुवान केसरी भाई अजय देवगन को।” वहीं दूसरे ट्रोलर ने लिखा, “ये पान-गुठखा वाला प्यार हैं..बोलो जुबान केसरी।”
अजय ने ‘रनवे 34’ में एक्टिंग के साथ इसे डायरेक्ट-प्रोड्यूस भी किया हैं:
‘रनवे 34’ अजय के डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म हैं। यह फिल्म 2015 में हुई सच्ची घटना पर आधारित हैं। इसमें अजय के अलावा अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में नजर आएंगे। अजय ने फिल्म में केवल एक्टिंग ही नहीं की बल्कि इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया हैं। यह फिल्म 29 अप्रैल यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। ‘रनवे 34’ के अलावा अजय की अपकमिंग फिल्में बॉनी कपूर की ‘मैदान’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘थैंक गॉड’ हैं।