Secundrabad के होटल में इलेक्ट्रिक स्कूटर रीचार्ज यूनिट से फैली आग, 8 की मौत

Secundrabad hotel Fire 8 killed

सिकंदराबाद: हैदराबाद के होटल (Hotel) में सोमवार रात 10 बजे आग लग गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई हैं। हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनंद ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि फायर ब्रिगेड वक्त पर पहुंच गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया गया, लेकिन धुआं काफी ज्यादा था और इस वजह से कुछ लोगों की जान चली गई।

रात में रीचार्ज यूनिट में भड़की आग

नॉर्थ जोन DCP चंदना दीप्ति ने बताया कि होटल के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर रीचार्ज यूनिट थी। आग कल रात करीब 9:30 बजे बेसमेंट में लगी थी जहां इलेक्ट्रिक बाइक रखी थीं। सबसे पहले आग कहां लगी इसकी सूचना नहीं हैं। आग यहीं से फैली। आग ने पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं काफी ज्यादा भर गया था और दम घुटने से लोगों की जान चली गई।

Secundrabad hotel Fire 8 killed

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त इमारत में 25 लोग थे। मौके पर मौजूद कई लोगों ने होटल में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। एक की हालत नाजुक हैं। कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से भी कूद गए।

पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर रकर कहा क‍ि तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं।शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।

Secundrabad hotel Fire 8 killed

हर मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 02 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। घायलों को 50,000 रुपये का भुआवजा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *