SRH vs KKR फैंटेसी 11 गाइड: राहुल त्रिपाठी को कप्तान बनाकर हो सकता हैं फायदा

SRH KKR

मुंबई: SRH vs KKR IPL15 में पहली बार आमने- सामने होंगे। एक तरफ हैदराबाद हैं, जो लगातार 2 जीत के बाद मुकाबले में उतरेगी। दूसरी ओर कोलकाता दिल्ली से मिली हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में मुकाबला कांटे का होने की पूरी उम्मीद हैं। आइए आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को फैंटेसी 11 की टीम में लेना फायदेमंद हो सकता हैं।

विकेटकीपर

कैरेबियाई स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन टी-20 के सबसे बड़े हिटर्स में शुमार हैं। टी-20 मुकाबलों में पारी को फिनिशिंग टच देने के लिए उन्हें जाना जाता हैं। लखनऊ के खिलाफ 141 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 3 चौके और 2 छक्के जड़कर पूरन ने अपनी बल्लेबाजी की झलक दिखा दी हैं। कोलकाता के खिलाफ उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद हैं।

बैटर

केन विलियमसन, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम बल्लेबाजी में फैंटेसी पॉइंट्स के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। विलियमसन ने चेन्नई के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपना क्लास दिखा दिया हैं। IPL में 2000 रन पूरे करने के लिए विलियमसन को केवल 8 रन की दरकार हैं। इस मौके को यादगार बनाने में वह कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों पर 53 रन बनाकर दिल्ली के खिलाफ टारगेट चेज करने का प्रयास किया। आज वह टीम को जिताने के लिए पूरी जान लगा देंगे।

राहुल त्रिपाठी की बात करें तो इस सीजन उनका बोल रहा हैं। लखनऊ के खिलाफ 30 गेंदों पर 44 और चेन्नई के खिलाफ 15 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाकर राहुल ने विरोधी टीमों को वार्न कर दिया हैं। अब कोलकाता तो वह टीम हैं , जिसने उन्हें रीटेन करने के लायक नहीं समझा। ऐसे में आज वह मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं। दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम का फॉर्म टी-20 वर्ल्ड कप से ही शानदार चल रहा हैं। विलियमसन के साथ मिलकर मार्करम इस मुकाबले में हैदराबाद को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर सकते हैं , बदले में आप पर फैंटेसी पॉइंट्स की बारिश हो सकती हैं।

SRH KKR

ऑलराउंडर

आंद्रे रसेल और पैट कमिंस ऑलराउंडर के तौर पर फैंटेसी टीम में ऑलराउंडर के तौर पर टीम में फिट बैठते हैं। दोनों ने अपने दम पर टीम को 1-1 मुकाबला जिता दिया हैं। छक्कों की बौछार बताने को काफी हैं कि मौका मिलने पर दोनों कैसा भौकाल मचा सकते हैं।

बॉलर

सुनील नरेन, उमेश यादव, उमरान मलिक और रसिक सलाम गेंदबाजी में कमाल कर सकते हैं। नरेन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फैंटेसी टीम के लिए उपयोगी हो सकते हैं। उमेश यादव शानदार गति के साथ स्विंग करा रहे हैं। उमरान गति और सटीक लेंथ से परेशान कर रहे हैं। रसिक सलाम उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज हैं, जो कोलकाता की बॉलिंग लाइनअप को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। आज इन सभी से लाजवाब प्रदर्शन की उम्मीद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *