वेस्टइंडीज सीरीज के लिए स्ट्रैटेजी: रोहित बोले- कोहली ने टीम को जहां पहुंचाया, उससे आगे ले जाएंगे, हिटमैन के साथ ईशान करेंगे ओपनिंग

Rohit West Indies

नई दिल्ली: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज West Indies series के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने वाला हैं। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीरीज के बारे में अपना प्लान बताया हैं। उन्होंने सीरीज को लेकर क्या-क्या कहा, आइए आपको बताते हैं।

कोहली ने मेरे लिए अच्छी टीम छोड़ी हैं:

Rohit West Indies

रोहित ने कहा कि भारत के पास एक बहुत अच्छी वनडे टीम हैं। ‘मैं उप कप्तान था जब विराट कोहली कप्तान थे। कोहली ने जो टीम मेरे लिए छोड़ी हैं वो शानदार हैं। विराट ने टीम को जहां पहुंचाया टीम को वहीं से आगे ले जाना हैं।’

चहल-कुलदीप को एक साथ ला सकते हैं:

Rohit West Indies

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप यादव की वापसी हो रही हैं। इसको लेकर रोहित ने कहा, ‘चहल और कुलदीप ने टीम इंडिया को एक साथ बहुत सारे मैचों में जीत दिलाई हैं। उन्होंने मैदान पर एक साथ मिलकर बहुत प्रभाव डाला हैं। मेरे दिमाग में एक चीज हैं कि उन्हें वापस एक साथ टीम में कैसे लाया जाए।

एक सीरीज में मिली हार के बाद घबराना नहीं हैं:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली हार के सवाल पर रोहित ने कहा, ‘भारत ने वनडे मैचों में पिछले कुछ समय से बहुत अच्छा क्रिकेट खेला हैं। एक सीरीज में हार के बाद घबराने की जरूरत नहीं हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज से हमने बहुत कुछ सीखा हैं।’

इसे भी पढ़े: श्रीलंका का भारत दौरा: साल का पहला डे नाइट टेस्ट मैच श्रीलंका के साथ हो सकता हैं, BCCI कर रहा हैं प्लानिंग

ईशान किशन होंगे रोहित के जोड़ीदार:

रोहित ने आगे कहा, ‘हमारे शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने पिछले कई सालों से अच्छा प्रदर्शन किया हैं। युवा बल्लेबाजों को भविष्य में मौके मिलते रहेंगे। जो अच्छा करेगा उसे मौके मिलेंगे। शिखर और ऋतुराज कोरोना संक्रमित हैं इसलिए ईशान को मौका मिल रहा हैं। ईशान किशन मेरे साथ पहले वनडे में सलामी बल्लेबाजी करेंगे। मयंक अग्रवाल अभी क्वारैंटाइन में हैं।’

टीम में फिनिशर की भूमिका अहम:

रोहित ने आगे कहा, ‘धोनी के बाद हार्दिक ने फिनिशर की भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया हैं, लेकिन हमें और विकल्पों की जरूरत हैं। जिसे भी मौका मिले उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका हैं। हमें उस स्थिति में आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *