57 देशों में पहुंचा ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट: WHO बोला- कई देशों में 50% से अधिक केस इसी के, 10 हफ्ते में 9 करोड़ लोग ओमिक्रॉन संक्रमित

Omicron variant

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने मंगलवार को हुई वीकली मीटिंग में ओमिक्रॉन (Omicron) के सब वैरिएंट (Sub-variant) BA.2 को लेकर अहम जानकारी दी। WHO के मुताबिक, BA.2 अब तक 57 देशों में पहुंच गया हैं। इसकी संक्रमण दर ओमिक्रॉन के दूसरे सब वैरिएंट के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। इन देशों में पिछले महीने लिए गए कोविड पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद 93% से ज्यादा सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई हैं।

ओमिक्रॉन के सभी सैंपल में BA.1 और BA.1.1 वैरिएंट की मौजूदगी 96% हैं। इनमें सब वैरिएंट BA.1, BA.1.1, BA.2 और BA.3 भी शामिल हैं। हालांकि, BA.2 से जुड़े मामलों में इजाफा दिखा हैं। कई देशों में 50% से ज्यादा लोग इस वैरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं।

10 हफ्ते में 9 करोड़ से अधिक लोग ओमिक्रॉन की चपेट में:

Omicron variant

WHO के चीफ टेड्रोस ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से 10 हफ्ते में 9 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। ये केस 2020 में दुनियाभर के कुल सक्रमितों से कहीं ज्यादा हैं। WHO चीफ ने कहा- कई देश नागरिकों को दबाव में कोविड नियमों मे ढील दे रहें हैं। हमें ओमिक्रॉन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। नए वैरिएंट की वजह से कई देशों में मौतों का आंकड़ा बढ़ा हैं।

ब्रिटेन, फ्रांस, आयरलैंड और नीदरलैंड सहित कई यूरोपीय देशों ने लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया हैं। फिनलैंड इस महीने कोरोना पाबंदियों को खत्म कर देगा।

वैरिएंट न देखे, संक्रमण से बचें:

WHO की टॉप एपिडिमियोलॉजिस्ट मारिया वैन केरखोव ने बताया कि हमारे पास BA.2 सब- वैरिएंट को लेकर सीमित जानकारी थी, लेकिन शुरुआती डेटा से इसके BA.1 की तुलना में अधिक संक्रामक होने की जानकारी मिली हैं। उन्होंने कहा कि वैरिएंट कि परवाह किए बिना लोगो को संक्रमण से बचने के प्रयास करने चाहिए। कोरोना वायरस फैल रहा हैं और खुद को विकसित कर रहा हैं।

इसे भी पढ़े: कोरोना का विकराल रूप: 24 घंटे में 15.8 फीसदी अधिक मिले नए मरीज, तीन दिन में 900 के करीब पहुंचा मौत का आंकड़ा

सब वैरिएंट को जानिए:

सब वैरिएंट एक तरह से वायरस के मूल वैरिएंट के परिवार का सदस्य होता हैं। सरल भाषा में कहें तो ओमिक्रॉन (B.1.1.529) कोरोना वायरस का एक मूल वैरिएंट हैं, जिसके तीन सब वैरिएंट्स या स्ट्रेन्स हैं- BA.1, BA.2 और BA.3। ये भी ओमिक्रॉन की तरह ही लोगों में तेजी से संक्रमण को फैलाने का काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *