Surajkund Mela 2022: हर साल लगने वाले सूरजकुंड मेले में बड़ी तादाद में टूरिस्ट पहुंचते हैं और इस मेले का लुत्फ लेते हैं। इस बार सूरजकुंड मेला 19 मार्च से शुरू होने वाला हैं। हरियाणा के फरीदाबाद में लगना वाला सूरजकुंड मेला (International Surajkund Fair) अंतरराष्ट्रीय मेला हैं, जो कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो सालों से नहीं लग पाया था।
4 अप्रैल तक चलेगा Surajkund Mela:
इस बार सूरजकुंड मेला 19 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा। वैसे तो हर साल यह मेला 1 से 15 फरवरी तक आयोजित किया जाता हैं, लेकिन इस बार मेले का आयोजन थोड़ा देरी से हो रहा हैं। यह 35वां सूरजकुंड मेला हैं, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री कर सकते हैं। इस मेले को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब इस मेले की शुरुआत में बस तीन दिन बचे हैं। हालांकि अभी मेले के उद्घाटन को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं हैं। बताया जा रहा हैं कि इस बार इस मेले में 30 से ज्यादा देश भाग लेंगे।
इस बार मेले में दिखेगी यह थीम:
सूरजकुंड मेला परिसर में बनाए गए बनारस के घाट पर इस बार अरावली के जंगल में रह रहे वन्यजीवों की झलक दिखेगी। अरावली में रहने वाले चीते, लकड़बग्घा, अजगर, सांबर, खरगोश आदि की झलक मेले में भी दिखेगी. इस थीम को रखकर टूरिस्टों को वन्य जीव के संरक्षण के प्रति जागरूक करना हैं। इस बार इस मेले का थीम गेट जम्मू-कश्मीर हैं। यह मेला हर साल नये थीम के साथ आयोजित किया जाता हैं। इस बार मेले के केंद्र में जम्मू-कश्मीर राज्य होगा।
सूरजकुंड मेले में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन होगा। टिकट की लंबी लाइन से बचने के लिए इस बार पेटीएम से भी पेमेंट की सुविधा दी गई हैं।