T20 मिक्स कॉर्पोरेट वीकेंड चैंपियनशिप सीजन-5 का बेहद रोमांचक मुक़ाबला

T20 Mix Corporate Weekend Championship season-5 very exciting match

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सुप्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम्स और क्रिकेट ग्राउंड्स पर खेली जा रही T20 मिक्स कॉर्पोरेट वीकेंड चैंपियनशिप के 5वें संस्करण का नोएडा सेक्टर- 110 स्थित “द स्पोर्टऐज एरीना” पर 5 दिसंबर को “टीम ओएसिस” और “टीम मैवरिक्स एलेवेन” के बीच बेहद रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला। “द स्पोर्टऐज क्रिकेट ग्राउंड” पर खेले गए इस मुक़ाबले मे “टीम ओएसिस” के कप्तान आदर्श शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी टीम ओएसिस के सलामी बल्लेबाज़ों की जोड़ी आदर्श शर्मा (32 रन, 20 गेंद) और शाश्वत वर्मा (71 रन, 53 गेंद) ने अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी। मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने आये अनुभवी बल्लेबाज़ ज्योतिर्मय (27 रन, 28 गेंद) ने एक संतुलित पारी खेली और सुनिश्चित किया की टीम एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचे। निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने आये टीम ओएसिस के धुआंधार विकेट कीपर बल्लेबाज़ संचित जैन (17 रन, 11 गेंद) के आक्रामक खेल के कारण टीम ओएसिस ने निर्धारित 20 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

T20 Mix Corporate Weekend Championship season-5 very exciting match

186 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी टीम मैवरिक्स एलेवेन की शुरुआत थोड़ी ख़राब ज़रूर रही जहां कप्तान अलोक कुमार आक्रामक खेल खेलने के कारण सस्ते मे आउट हुए। दूसरे छोर पर खड़े हुए सलामी विकेट कीपर बल्लेबाज़ नीशू (39 रन, 26 गेंद) ने आक्रामक खेल जारी रखा और उनका बखूबी साथ निभाया नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आये सचिन शर्मा ने (47 रन, 35 गेंद)। नीशू और सचिन ने टीम ओएसिस के गेंदबाज़ों पर कड़ा प्रहार किया और पावर प्ले के भीतर ही मात्र 6 ओवर मे 77/1 रन लगा डाले। एक समय जब यह दोनों क्रीज़ पर थे तब यह मुक़ाबला एक तरफ़ा प्रतीत होने लगा था। पावर प्ले के बाद ओएसिस के गेंदबाज़ों ने ज़बरदस्त वापसी की और 03 विकेट जल्दी जल्दी चटकाए। कप्तान आदर्श शर्मा (4-0-16-3) और अमित गिल (2-0-13-1) की शानदार गेंदबाज़ी के चलते मैच अंतिम ओवरों मे बेहद रोमांचकारी स्थिति में आ खड़ा हुआ लेकिन सुधांशु शर्मा (13 नाबाद रन, 10 गेंद) और चेतन सिंह (10 नाबाद रन, 6 गेंद) की सूझबूझ तथा काफी प्रभावशाली पारियों के कारण टीम मैवरिक्स एलेवेन ने यह मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।

T20 मिक्स कॉर्पोरेट वीकेंड चैंपियनशिप का शानदार समापन- टीम ग्लोबेक्स इंटरनेशनल ने जीता खिताब

जहां टीम ओएसिस की ओर से कप्तान आदर्श शर्मा और अमित गिल के साथ विशाल मिश्रा (2,3-0-32-1), शैज़ी (2-0-26-1) और हिमांग्शु (4-0-43-1) ने सफलताएं हासिल की वहीं मैवरिक्स एलेवेन की ओर से चेतन सिंह (3-0-33-3) और सुधांशु शर्मा (4-0-31-2) ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए विकेट चटकाए। अपने मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए सचिन शर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच और चेतन सिंह को ‘बॉलर ऑफ़ द मैच’ चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *