आज गणपति विसर्जन: महाराष्ट्र में बप्पा की विदाई का सिलसिला शुरू

आज गणपति विसर्जन: महाराष्ट्र में बप्पा की विदाई का सिलसिला शुरू

मुंबई: आज अनंत चतुर्दशी हैं। 31 अगस्त से विराजमान गणेशजी (Ganpati Visarjan) को विदा करने का दिन। इन 10 दिनों में त्यौहार की रौनक हर राज्य, शहर और हर घर में रही। बप्पा के आने के बाद से ही बच्चे हों या बड़े-बूढ़े सभी के चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आती हैं। रोज उनकी पूजा करना, प्रसाद वितरण करना, पंडालों में अगल-अलग कार्यक्रम होना, लेकिन जैसे ही बप्पा को विदा करने का दिन आता हैं, एक उदासी सा माहौल छा जाता हैं और उनके अगले वर्ष जल्दी आने की कामना की जाती हैं। https://twitter.com/ani_digital/status/1568132730998902785 वैसे तो हर राज्य…
Read More