18
Oct
नोएडा: नोएडा सेक्टर-100 Noida Society स्थित लोटस बुलेवार्ड एस्पासिया सोसाइटी में सोमवार को एक 07 माह के मासूम को आवारा कुत्ते ने नोच डाला। हमले में बच्चे के पेट में गंभीर जख्म आए थे। आज बच्चे की मौत हो गई हैं। कुत्ते के हमले से हुई मौत के बाद सोसाइटी के निवासियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और एओए के विरोध में खूब हंगामा किया। सोसाइटी वालों का कहना हैं कि यहां कुछ एनिमल एक्टिविस्ट रहते हैं। जो कानून का हवाला देकर सोसाइटी में कुत्ते घुसा लाते हैं। मां-बाप कर रहे थे मजदूरी सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड एस्पासिया…