भारत ने 56 एयरबस C-295 विमानों के अधिग्रहण को दिया औपचारिक शक्ल

भारत ने 56 एयरबस C-295 विमानों के अधिग्रहण को दिया औपचारिक शक्ल

नई दिल्ली (Report- अभिषेक तिवारी): भारत ने भारतीय वायु सेना (IAF) की विरासत AVRO बेड़े को बदलने के लिए 56 एयरबस C295 विमानों के अधिग्रहण को औपचारिक शक्ल दे दी है। यह निजी क्षेत्र में पहला 'मेक इन इंडिया' एयरोस्पेस प्रोजेक्ट है, जिसमें एक सम्पूर्ण औद्योगिक ईकोसिस्टम का पूर्ण विकास शामिल है। इसमें निर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण जैसी सारी प्रकिर्याओ और रखरखाव शामिल है। समझौते के तहत, एयरबस को स्पेन के सेविले से उड़ान भर कर भारत लाया जाएगा, ऐसे 16 विमानों की डिलीवरी भारत को होगी। बाद के 40 विमानों का निर्माण और संयोजन भारत में टाटा एडवांस्ड…
Read More