21
Oct
सियांग जिले/नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में शु्क्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ हैं। यहां के टूटिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सियांग जिले के सिंगिंग गांव के पास सेना (Military) का एक Chopper दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा पीआरओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर यह हादसा हुआ हैं, वहां तक जाने के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में बचाव अभियान चलाने में भी परेशानी आ रही हैं। हालांकि, घटनास्थल पर बचाव दल को भेजा गया हैं। https://twitter.com/ani_digital/status/1583348527568408577 सूत्रों के हवाले से, सेना का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) सुबह करीब 10:40 मिनट पर क्रैश हो…