11
Jul
नई दिल्ली: सांस लेने में दिक्कत (Shortness Of Breath) महसूस करना या कठिन प्रयास के बाद सांस ले पाना गंभीर समस्या भी हो सकती हैं। जो लोग कुछ समय पहले कोरोना के शिकार होकर स्वस्थ हुए हैं, उनमें भी यह समस्या आम हैं। लेकिन इसके अलावा और भी कई स्थितियां हैं जो आपकी सांसों की लय को बिगाड़ सकती हैं। सांसों की लय का सही बना रहना स्वस्थ रहने की सबसे बड़ी निशानी हैं। इसलिए अगर चलने, उठने-बैठने या थोड़ा भी काम करते समय सांस लेने में दिक्कत आये तो हो सकता हैं आपके शरीर में कोई बड़ी उथल-पुथल चल…