26
Sep
गंगटोक: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के पर्वतारोहियों ने माउंट डोम खांग पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर इतिहास रच दिया है। माउंट डोम खांग सिक्किम में समुद्र तल से 7 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। माउंट डोम खांग पर पहली सफल चढ़ाई आईटीबीपी के शीर्ष पर्वतारोहियों की एक टीम ने 22 और 23 सितंबर को देश के ऊंचे पहाड़ों में से एक- माउंट डोम खांग (7,250 मीटर / 23,786 फीट) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। यह देश के किसी भी दल द्वारा इस चोटी पर पहली सफल चढ़ाई की है। आईएमएफ के रिकॉर्ड के अनुसार यह किसी…