12
Oct
नई दिल्ली: करवाचौथ से पहले पति ने बीमार पत्नी की जान Kidney देकर बचाई। महिला बीते करीब 22 साल से किडनी की समस्या से पीड़ित थी। तकरीबन 03 महीने पहले पत्नी की स्थिति खराब होने लगी थी, डायलिसिस के बाद भी क्रेट-9 बढ़ ही रहा था। इसके बाद परिवार ने किडनी ट्रांसप्लांट का फैसला लिया। फिर पति संजय कुमार ने पत्नी मंजू को किडनी देने का फैसला लिया। सफदरजंग अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर हिमांशु वर्मा ने बताया कि लंबे समय से महिला का इलाज चल रहा था। परेशानी को बढ़ता देख किडनी ट्रांसप्लांट करने का फैसला लिया…