29
Apr
नई दिल्ली: पॉलिटिकल स्ट्रेटजिस्ट प्रशांत किशोर PK Congress में शामिल होते-होते रह गए। कई दौर की बातचीत के बाद पार्टी और कांग्रेस के बीच बात नहीं बनी। इसे यूं भी कह सकते हैं, दोनों के बीच लिंकअप होता, उससे पहले ही ब्रेकअप हो गया। लेकिन जाते-जाते पीके कांग्रेस को मुफ्त सलाह दे गए। उन्होंने कहा- मेरी विनम्र राय हैं कि कांग्रेस को मुझसे ज्यादा लीडरशिप और जड़ों में घर कर गई ढांचागत समस्याओं को दूर करने के लिए साझा दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत हैं। उनका मतलब साफ था कि कांग्रेस को लीडरशिप बदलने और अपने भीतर बड़े बदलाव करने की…