14
Oct
श्रीनगर: इंडियन आर्मी का असॉल्ट डॉग ज़ूम (Zoom) आज शहीद हो गया हैं। आर्मी के स्पेशल डॉग का इलाज श्रीनगर के 54 एडवांस्ड फील्ड वेटरीनरी हॉस्पिटल (54 AFVH) में इलाज चल रहा था। जहां 13 अक्टूबर यानी कल असॉल्ट डॉग ज़ूम ने 11:45 मिनट में अच्छे से रिस्पॉस दे रहा था और अचानक हांफने लगा और नीचे गिर पड़ा और जिसके बाद उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। 12:00 बजे डॉग को मृत घोषित कर दिया गया। इसकी जानकारी सेना के अधिकारी ने दी हैं। https://twitter.com/ANI/status/1580576949457809408 बता दें कि असॉल्ट डॉग ज़ूम कश्मीर में एंटी टेरर ऑपरेशन के दौरान घायल…