14
Apr
पुणे: IPL 2022 में बुधवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले के बाद काफी रोचक नजारा देखने को मिला। मुंबई को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। तभी पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स Jonty Rhodes ने कुछ ऐसा किया कि स्टेडियम में मौजूद तमाम खिलाड़ी और दर्शक हंसी नहीं रोक पाए। https://twitter.com/manish82715/status/1514456238448582656 सचिन को पैर छू कर प्रणाम करने की कोशिश: सचिन तेंदुलकर मुंबई टीम के मेंटोर हैं। मैच के बाद वे एक-एक कर पंजाब टीम के सभी…