Dengue से दिल्ली में इस साल हुई पहली मौत

Dengue से दिल्ली में इस साल हुई पहली मौत

नई दिल्ली: दिल्ली ने इस साल डेंगू (Dengue) से पहली मौत की ख़बर दे दी है, दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एसडीएमसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2021 में अब तक डेंगू के कुल 723 मामले दर्ज किए गए हैं। अक्टूबर में, राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के कुल 382 नए मामले, मलेरिया के 29 मामले और चिकनगुनिया के 13 मामले सामने आए। डेंगू वायरस (DENV) बुखार और Hemorrhagic लक्षणों का कारण बनता है। DENV-2 अधिक गंभीर बीमारियों से जुड़ा है। इसे भी पढ़ें: पूजा बेदी को हुई COVID पॉजिटिव, नहीं ली…
Read More