21
Dec
नई दिल्ली: 22 दिसंबर की रात सबसे लंबी होगी और दिन सबसे छोटा होगा। 22 दिसंबर से दिन कि लंबाई बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा और 21 जून तक चलेगा। धरती पर सबसे छोटे दिन को विंटर सॉल्सटिस (Winter solstice) भी कहा जाता हैं। https://twitter.com/WWTworldwide/status/1605468109942525952 सोलस्टिक एक खगोलीय घटना सोल्सटिस एक खगोलीय घटना हैं, जो कि दो बार, एक गर्मियों में और एक बार सर्दियों में होती हैं। हर साल सूर्य को जब उत्तर या दक्षिण ध्रुव से देखा जाता हैं तो साल का सबसे बड़ा दिन 21 जून होता हैं। इस दिन सूर्य की किरण ज्यादा देर तक…