21
Sep
नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने आज इस बात की पुष्टि कर दी हैं। अगले साल आयोजित होने वाला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल किस मैदान पर खेला जाएगा, जबकि साल 2025 के एडिशन के फाइनल मैच की मेजबानी कौन करेगा। आईसीसी ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) साल 2023 का फाइनल लंदन के ओवल में खेला जाएगा, जबकि साल 2025 के संस्करण के फाइनल की मेजबानी लॉर्ड्स करेगा। https://twitter.com/ani_digital/status/1572532858845302785 ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि उन्हें अगले दो चक्रों के फाइनल लिए दो प्रतिष्ठित मैदानों की पुष्टि…