सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार, भारतीय बल्लेबाजों के रुख से ऐसा लगा जैसे काफी डरे-सहमे हैं..

Team India lost semi-final against England

एडिलेड: टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत (India) को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। IPL में धूम-धड़ाके वाला खेल दिखाने वाले भारतीय सितारे इस पूरे मैच में सहमे नजर आए। चलिए जान लेते हैं कि वे कौन से 05 फैक्टर रहे, जिन्होंने टीम इंडिया की हार की पटकथा लिख दी।

बड़े मैच में राहुल फिर फ्लॉप

बड़े मैच और बड़ी टीम के खिलाफ भारतीय ओपनर केएल राहुल का फेल होने का सिलसिला जारी रहा। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ राहुल ने हाफ सेंचुरी जमाई थी। इस मुकाबले में भी उन्होंने पहली गेंद पर चौका जमाया। इसका खास फायदा नहीं हुआ। वे 05 गेंद पर 05 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे।

पावर-प्ले में टुक-टुक बैटिंग

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि अगर वो टॉस जीतते तो भी पहले बल्लेबाजी ही करते। मुंहमांगी मुराद पूरी होने के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों के रुख से ऐसा लगा कि वे काफी डरे-सहमे हैं। पावर-प्ले के 06 ओवर में भारत ने सिर्फ 01 विकेट गंवाया, लेकिन रन सिर्फ 38 बनाए। 10 ओवर तक भारत ने सिर्फ 62 रन बनाए थे।

हार्दिक के अलावा कोई नहीं कर सका पावर हिटिंग

धीमी शुरुआत के बाद भारत को आखिरी के ओवर्स में पावर हिटिंग की जरूरत थी। हार्दिक पंड्या ने जरूर इसमें कामयाबी हासिल की, लेकिन इस मामले में वो इकलौते साबित हुए। इसकी वजह यह हैं कि उनके अलावा कोई दूसरा बैटर यह कलेजा और कूवत नहीं दिखा सका। हार्दिक ने 190 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। लेकिन, कम से कम 15 गेंद खेलने वाला कोई भी बल्लेबाज 130 के स्ट्राइक रेट से भी बैटिंग नहीं कर पाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 96 तो विराट कोहली ने 125 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्या ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे 10 गेंद खेलकर ही आउट हो गए। ऋषभ पंत भी 4 गेंद पर 6 रन ही बना सके।

Team India lost semi-final against England

गेंदबाजी में न धार दिखी और न दिशा

भारत ने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले अच्छी गेंदबाजी की थी। इसकी वजह यह थी कि उन मैचों में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिल रही थी। इस मैच में स्विंग नजर नहीं आई और नतीजतन भारतीय गेंदबाज बिल्कुल बेअसर साबित हो गए। भुवेश्वर और अर्शदीप ही नहीं शमी भी बेरंग और बेजान नजर आए। हमारी बॉलिंग यूनिट इंग्लैंड के बल्लेबाजों का विकेट लेना तो दूर उन्हें परेशान तक नहीं कर पाई।

बटलर-हेल्स की तूफानी बल्लेबाजी

169 रन का टारगेट सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में चुनौतीपूर्ण हो सकता था, लेकिन इंग्लिश ओपनर्स जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने कोई दबाव नहीं बनने दिया। दोनों ने पहले ही ओवर से अटैकिंग बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर फेंक दिया। बटलर ने 163 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 80 रन और हेल्स ने 182 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 86 रन बनाए। कितनी हैरत की बात है कि हमारे किसी बॉलर के खाते में एक भी विकेट दर्ज नहीं हो सका। इंग्लैंड 10 विकेट से जीत गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *