क्या IPL में डेटा एनालिस्ट ले रहे सारे फैसले?: सभी 32 मुकाबलों में टॉस जीतकर टीमों ने किया बॉलिंग का फैसला, पर 60 फीसदी मुकाबलों में ही मिली जीत

ipl

पुणे: IPL 15 के मिड सीजन ट्रेंड्स आने शुरु हो गए हैं। इन्हें देखने के बाद एक दिलचस्प फैक्ट सामने आया हैं। दरअसल माजरा ये हैं कि अब तक हुए 32 मुकाबलों में जिस भी टीम ने टॉस जीता हैं, उसने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि जब कोई कप्तान टॉस जीतता हैं तो उसके बगैर कुछ कहे पब्लिक समझ जाती हैं कि आगे क्या होने वाला हैं। इसके पीछे ओस को मुख्य वजह कहा जा रहा हैं, लेकिन ये पूरा सच नहीं हैं। असली वजह हैं डेटा एनालिसिस।

सीजन के पहले 10 मुकाबलों में टॉस हारकर केवल 3 टीमें ही मैच जीत सकीं। यहीं से टॉस जीतकर फील्डिंग को पत्थर की लकीर मान लिया गया। हर टीम लाखों-करोड़ों की तनख्वाह देकर डेटा एनालिस्ट को हायर करती हैं, जो दिन-रात आंकड़ों में डूबे रहते हैं।

टीम मीटिंग होती है, जहां आंकड़ों की बाजीगरी के आधार पर टॉस के बाद फील्डिंग करने का निर्णय सुना दिया जाता हैं। यही नहीं, किस बल्लेबाज के सामने कौन सा गेंदबाज लगाया जाएगा, इसका फैसला भी कोच या कप्तान नहीं बल्कि डेटा एनालिस्ट करता हैं। जब हम IPL 15 में जीत-हार के आंकड़ों पर जाते हैं तो पाते हैं कि 32 मुकाबलों में 18 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम और 14 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हैं। अंतर कोई बहुत ज्यादा नहीं हैं, लेकिन टीमों ने जैसे कसम खा रखी हैं कि हम तो हर हाल में सिक्के की बाजी जीतते ही बॉलिंग करेंगे।

डेटा के चक्कर में राजस्थान को हो गया नुकसान:

इस सीजन एक दिलचस्प घटना हुई, जो बताती हैं कि ज्यादा डेटा एनालिसिस कैसे टीम पर भारी पड़ सकता हैं? संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले दोनों मुकाबलों में टॉस हारा लेकिन अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर मुकाबला जीता। तीसरे मैच में बेंगलुरु के सामने RR टॉस हारकर करीबी मुकाबले में 4 विकेट से मैच गंवा बैठी।

पर अगले ही मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराकर राजस्थान ने साबित किया कि उसके पास ऐसे गेंदबाजों की फौज हैं जो किसी भी टारगेट को डिफेंड कर सकती हैं। धारा के विपरीत जीतती राजस्थान को देखकर ये भ्रम टूटने लगा था कि पहले बॉलिंग करके ही जीत नसीब हो सकती हैं। इसके बाद शायद राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट को भी डेटा एनालिसिस का चस्का लग गया।

कप्तान संजू सैमसन ने अपने पांचवें मैच में सीजन का पहला टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को बल्लेबाजी का न्योता दे दिया। इस दौरान संजू की मुस्कुराहट को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्होंने टॉस नहीं बल्कि मैच जीत लिया हो। पर यह दांव बुरी तरह उल्टा पड़ गया। अपने पिछले मुकाबले में धीमे अर्धशतक के कारण आलोचना झेल रहे हार्दिक ने बैटिंग विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 87 रन ठोक दिए।

राजस्थान रॉयल्स जिसने इस सीजन एक भी बार चेज नहीं किया था, उसकी बैटिंग बुरी तरह लड़खड़ा गई और टीम 37 रनों से मैच गंवा बैठी। इससे पता चलता हैं कि अगर RR ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय किया होता तो हालात दूसरे हो सकते थे। इसके बाद अगले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ राजस्थान ने टॉस जरूर गंवाया लेकिन 7 रन से मैच जीत गई।

ipl

डेटा एनालिस्ट की परिभाषा:

डेटा एनालिस्ट उन प्रोफेशनल्स को कहा जाता हैं जिनके पास प्रोग्रामिंग, स्टैटिस्टिक्स, एप्लाइड मैथमैटिक्स और कंप्यूटर की बेहतरीन समझ होती हैं। इनके पास किसी भी तरह के डेटा को आम आदमी की तुलना में बेहतर तरीके से विजुलाइज करने की क्षमता होती हैं। इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट डेटा एनालिस्ट को डेटा माइनर्स नाम से संबोधित करता हैं।

कॉरपोरेट जगत में इन्हें डेटा एनालिस्ट और डेटा साइंटिस्ट के नाम से भी जाना जाता हैं। डेटा एनालिस्ट विभिन्न सेक्टरों द्वारा दिए गए कॉम्प्लेक्स डेटा में से अहम जानकारियों को बारीकी से खंगालते हैं।

मैच के दिन पिच देखकर रणनीति बनाना हैं बेहतर:

क्रिकेट में डेटा का यूज एक हद तक सही हैं, लेकिन इसका हद से ज्यादा इस्तेमाल नुकसान कर रहा हैं। डेटा के साथ सबसे बड़ी समस्या हैं कि वह इतिहास के आधार पर वर्तमान का 100% आंकलन करने का दावा करता हैं, पर किसी मैच के दौरान पास्ट के आंकड़ों को उठाकर पिच की प्रेजेंट कंडीशन का एनालिसिस ​​​​​कोई एनालिस्ट नहीं कर सकता।

विकेट पर कितनी नमी हैं और क्या वह शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद करेगी या नहीं, इसका फैसला मुकाबले से पहले पिच देखकर करना बेहतर होता हैं। हर मैच से पहले पिच क्यूरेटर विकेट पर काम करता हैं और वह कैसा बर्ताव करेगी, इसका अंदाजा विकेट को करीब से देखकर ही लगाया जा सकता हैं। पुराने रिकॉर्ड्स की भी भूमिका होती हैं, लेकिन उन पर अधिक निर्भरता कई बार भारी पड़ जाती हैं। अभी ऐसा लग रहा हैं कि मानो IPL में दौर चल पड़ा हैं, टॉस जीत गए तो बॉलिंग ही चुननी हैं। देखते हैं कि यह ट्रेंड आखिर कब टूटता हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *