रामगढ़वा (पूर्वी चंपारण): प्रखंड क्षेत्र के भलुवहिंया गांव स्थित एम के मिशन हाई स्कूल में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस शुभ अवसर पर उनके जन्मदिवस की खुशी में केक कांटा किया एवं मिठाइयां बांटी गई। वही विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों को सम्मानित किया, मिठाईयां खिलायी और उपहार भेंट किया।
इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के अभिभावक एवं सिमुलतला विद्यालय जमुई के अतिथि शिक्षक एवं प्रकांड विद्वान आचार्य मुकेश पांडे ने कहां के शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं जो खुद जलकर दूसरे को प्रकाशित करता है। शिक्षक देश के नौनिहालों को अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाते हैं। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के इंचार्ज प्रकाश चंद्र ने कहा कि आज बहुत ही हर्ष का दिन है। गुरु के बिना ज्ञान नहीं होता है। गुरु के आशीर्वाद से ही हम सब यहां तक पहुंचे हैं और हमारे बच्चे गुरुजनों के कठिन परिश्रम शिक्षण से देश के वरिष्ठ पदों पर काबिल होते हैं।
इसे भी पढ़ें: बिहार में पंचायत चुनाव: मुखिया और सरपंच पद के लिए पुराने और नए भागीदार आमने-सामने
उन्होंने कहा कि देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन साहब की याद में उनके जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया यह बहुत ही गर्व का विषय है। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक रह चुके व एम के मिशन हाई स्कूल के नवनियुक्त शिक्षक शैलेंद्र सिंह ने शिक्षक की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए कुछ पंक्तियां सुनाई-
सुंदर सुर सजाने को साज बनाता हूं।
नौ सिखिये परिंदों को बाज बनाता हूं।।
चुपचाप सुनता हूं शिकायतें सबकी।
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूं।।
समंदर तो परखता है हौसले पक्षियों के।
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूं।।
बनाए चाहे चांद पर कोई खूबसूरत इमारत।
और मैं तो कच्ची मिट्टी से इंसान बनाता हूं।।
इस मौके पर आयुष कुमार यादव, सोनू कुमार, आशीष कुमार, अंकिता कुमारी, संजना कुमारी, खुशी कुमारी, अनुष्का कुमारी, सुशांत, मधु, सुष्मिता, अविका कुमारी, मेराज आलम, सोनू कुमार, प्रियांशु, विवेक और आकाश कुमार सहित स्कूल के बच्चे मौजूद थे।