Twin Tower Demolition: मलबे में बदला ट्विन टावर, सफाई के लिए सड़कों पर उतरे 600 कर्मी

Twin Towers

नोएडा: ट्विन टावर (Twin Tower) में हुए धमाके के बाद रविवार को नोएडा प्राधिकरण का पूरा अमला एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी और इसके आस-पास साफ-सफाई के लिए सड़कों पर उतर गया। जिनका काम देर रात तक भी जारी था। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि टावर ध्वस्तीकरण होते ही सोसाइटियों व सड़कों की सफाई के लिए 100 वाटर टैंकर, 22 एंटी स्मॉग गन, 06 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन, और 20 टैक्टर-ट्राली समेत प्राधिकरण के छह सौ से अधिक कर्मचारी तुरंत सफाई व्यवस्था में जुट गए। उनके द्वारा पूरे इलाके में सफाई के लिए विशेष अभियान चलाते हुए सड़कों और सोसाइटियों को साफ कर उनकी धुलाई की गई।

प्राधिकरण का यह सफाई अभियान सोमवार को भी जारी रहेगा। पानी की बौछारें डाली गईं टावर को दोपहर 02:30 बजे ध्वस्त किया गया था। इसके बाद मौके पर काफी धूल का गुबार उठा। तभी से लगातार धूल को दबाने के लिए पानी की बौछारें की जा रही थी, और साफ-सफाई का काम भी शुरू हो गया था। इसके बाद भी शाम सात बजे टावर के आस-पास काफी धूल उड़ती हुई दिखाई दे रही थी। रात तक मौके पर पानी की बौछारें और सफाई का काम चलता रहा। ध्वस्तीकरण के बाद शाम पांच बजे टावर का मलबा देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी थी।

देर शाम तक पूरे इलाके में धुंध छाई रही

Twin Towers

ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के बाद लगभग दो घंटे बाद मौके पर धूल कम हुई तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचने लगे। इस दौरान बहुत से लोग ट्विन टावर मलबे के सामने बने पार्क से होते हुए मलबे से कुछ दूरी पर पहुंच गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस फोर्स लाठियां फटकार कर बार-बार लोगों को मौके से हटाती रही। इसके अलावा आस-पास की सड़कों पर पानी का छिड़काव और सड़कों की सफाई का काम चलता रहा। शाम साढ़े चार बजे ट्विन टावर से धूल कुछ कम हो गई।

टावर ध्वस्तीकरण के कुछ देर बाद ही मौके पर साफ-सफाई का काम शुरू हो गया था, जो शाम तक जारी रहा। शाम को भी टावर के आस-पास बनी सड़कों पर गाड़ियों की मदद से सफाई की जा रही थी और पानी के टैंकरोंकी मदद से आस-पास लगे पेड़-पौधों पर भी पानी की बौछार कर सफाई की गई। इसके अलावा बड़ी संख्या में प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी ध्वस्त टावर के आस-पास बनी दूसरी सोसायटी में भी सफाई करने में जुटे रहे। शाम के समय काफी संख्या में लोग ट्विन टावर के मलबे को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए।

भगोड़े Shrikant Tyagi के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने रखा 25 हजार का इनाम

एनडीआरएफ की दो टीमें थी मौके पर

ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान एनडीआरएफ की दो टीम गाजियाबाद से आयी थी। प्रत्येक टीम में 40-40 सदस्य थे। यह टीमें अभियान के दौरान पूरे समय मौके पर रही। 560 पुलिस कर्मी थे और 150 के करीब ट्रैफिक पुलिस कर्मी, 120 रिजर्व में रखे गये थे। एनडीआरएफ की दो टीम थी, जिसमें 40 सदस्य थे।

टावर से 100 मीटर के दायरे में थे सात लोग

ट्विन टावर को गिराए जाने के दौरान सात लोग इस परिसर के 100 मीटर के दायरे में मौजूद रहे। इनमें चार विदेशी नागरिक और तीन भारतीय थे। इनके ऊपर टावर ध्वस्त करने की जिम्मेदारी थी। इनमें विस्फोट के लिए बटन दबाने वाले चेतन दत्ता, एडिफिस के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता, पुलिस उपायुक्त एस. राजेश शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *