Vastu Shastra ताजगी से भरी और महकती हुई जगह पर रहना सभी को पसंद आता हैं। कोई धूप से, कोई अगरबत्ती से तो कोई किसी रूम फ्रेशनर से अपने घर को महकाने की कोशिश करता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Rose Petals घर को महकाने के साथ वास्तु शास्त्र में भी महत्वपूर्ण बताई गई हैं। वास्तु शास्त्र में आज इंदु प्रकाश से जानिए घर में गुलाब की पंखुड़ियां का महत्व।
परफ्यूम, रूम फ्रेशनर से बेहतर गुलाब
हर कोई चाहता हैं कि उसके घर का वातवरण अच्छा और सुगंधित बना रहे। पूरे घर में एक पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे। इस सबके लिये आजकल लोग बाजार में बिकने वाले तरह-तरह के परफ्यूम, रूम फ्रेशनर लाते हैं और घर में छिड़कते हैं लेकिन आप भी जानते हैं कि परफ्यूम की खुशबू ज्यादा देर नहीं टिकती। उसे एक दिन में कई बार उपयोग में लाना पड़ता हैं। वहीं, इसका एक प्राकृतिक तरीका भी हैं और वो तरीका हैं ताजे महकते हुए गुलाब के फूल।
कहां रखें गुलाब के फूल की पंखुड़ियां
सुबह-सुबह उठकर ताजे गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों को एक कांच की कटोरी में साफ पानी भरकर उसमें डाल दें और उस कटोरी को ऐसी जगह पर रखें जहां बाहर से ताजी हवा आती हो। हवा से वह खुशबू धीरे-धीरे पूरे घर में फैल जायेगी और पूरा घर खुशबू और ताजगी से महक उठेगा।