Vikram Vedha Review: ‘विक्रम वेधा’ बनकर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान ने बिखेरा जलवा

Vikram Vedha movie Review 

नई दिल्ली: फिल्म- विक्रम वेधा (Vikram Vedha), निर्देशक- पुष्कर- गायत्री, मुख्य स्टार्स- ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सराफ और शारिब हाशमी।

क्या हैं कहानी?

अगर आपने असली विक्रम वेधा नहीं देखी हैं। तो भी फिल्म की कहानी को आप ट्रेलर देखकर ही समझ गए होंगे। फिल्म में वेधा (ऋतिक रोशन) एक विलेन हैं, जबकि विक्रम (सैफ अली खान) एक ईमानदार, सच्चा और दमदार पुलिसवाला हैं। पूरी फोर्स वेधा को पकड़ना चाहती हैं लेकिन एक दिन खुद ही वेधा सरेंडर कर देता हैं और विक्रम को एक कहानी सुनाता हैं।

इसके बाद वेधा ऐसे ही धीरे-धीरे विक्रम को अलग अलग कहानियां सुनाता हैं। जिसका दोनों की जिंदगी से पहलू जुड़ा होता हैं। धीरे धीरे कहानी के पत्ते खुलते हैं और विक्रम के आंखों से पट्टी खुलती हैं। कहानी उस मोड़ पर खत्म होती हैं, जहां बतौर दर्शक आप सोचते हैं कि क्या विक्रम अच्छा हैं या बुरा, या वेधा सच में अच्छा या नहीं? अब वेधा क्यों विक्रम को ही कहानी के लिए चुनता हैं? क्या वेधा या विक्रम में से आखिर में कोई मर जाता हैं? ऐसे ही कई सवालों के जवाब के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

क्या कुछ हैं खास

फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसके किरदार हैं। फिल्म को काफी खूबसूरती से लिखा गया हैं ( अगर आपने पुरानी फिल्म नहीं देखी हैं तो, अगर देखी हैं तो कुछ नए की उम्मीद न करिएगा)। ऋतिक रोशन के फिल्म में तीन लुक्स हैं और तीनों ही लुक्स में वो काफी ज्यादा शानदार दिख रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने वेधा के किरदार को निभाया हैं, वो स्क्रीन पर देखकर काफी अच्छा लगता हैं। फिल्म में सीरियस सीन्स में ऋतिक की स्माइल ने जान डालने का काम किया हैं।

वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान भी अपने नवाबी अंदाज में दम भरते दिखे हैं, जो विजुएल ट्रीट देता हैं। पुराने गानों पर चलते एक्शन सीन्स को देखकर काफी मजा आता हैं और कुछ नया देखने वाला फील मिलता हैं। फिल्म में में संजय मिश्रा और विजय राज का वॉयसओवर भी प्लस वन का काम करता हैं। फिल्म का कलर पैलेट भी बढ़िया हैं और पूरी फिल्म में आपको थीम से जुड़े शेड्स से जोड़े रखता हैं। इसके साथ ही साथ ऋतिक और सैफ के सिनेमैटिक शॉट्स को भी बढ़िया दिखाया गया हैं। फिल्म में राधिक आप्टे, रोहित सराफ और शारिब हाशमी सहित अन्य किरदारों का भी अच्छा रहा हैं।

कहां खाई मात

फिल्म की अगर एक बहुत बड़ी ताकत ऋतिक रोशन हैं तो कहीं ना कहीं वहीं इसकी एक खामी भी साबित होते हैं। दरअसल, ऋतिक रोशन के लुक्स इतने बेहतरीन हैं कि फिल्म में कई जह आपको ये लगता हैं कि एक इतना हैंडसम आदमी कैसे एक ऐसे विलेन के किरदार को निभा सकता हैं। वहीं दूसरी ओर एलकोहोलिया गाने में जिस तरह से ऋतिक रोशन ने अपने डांस मूव्स दिखाए हैं, उन्हें देखकर भी यही सवाल उठता हैं कि सच में एक गैंगस्टर ऐसा डांस कर रहा हैं।

वहीं, किसी सीन में ऋतिक शुद्ध हिंदी में बात करते दिखते हैं तो दूसरे सीन में हिंदी में भोजपुरी और यूपी का मिस्क टच देखने को मिलता हैं। बात ऋतिक के अलावा सैफ अली खान की करें तो उन्हें देखकर ऐसा लग रहा हैं कि वो आर माधवन को कॉपी सा कर रहे हैं, हालांकि इस में गलती सैफ की नहीं कहानी जिस लहजे में लिखी गई हैं, वैसे ही वो उस में ढल गए हैं और ड्रेसिंग से लेकर लुक्स तक को किरदार में वैसे ही संजोया गया हैं। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक इम्प्रेस नहीं करता हैं, हालांकि थीम म्यूजिक अच्छा हैं, लेकिन वो तो ओरिजनल विक्रम वेधा में भी रहा हैं। तकनीकी तौर पर भी फिल्म से कैमरा, एडिटिंग और डायरेक्शन में काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि ये सब तो पहले भी देख चुके हैं।

करीना कपूर का 42वां बर्थडे बैश

देखें या नहीं!

विक्रम वेधा का रीमेक वर्जन बॉलीवुड मसाले से भरपूर हैं। अगर आपने विजय सेतुपति और आर माधवन की ओरिजनल फिल्म हैं तो रीमेक को आप कम एन्जॉय कर पाएंगे क्योंकि कहीं न कहीं आप तुलना में फंसे रह जाएंगे। लेकिन, अगर आपने ओरिजनल फिल्म नहीं देखी तो इस फिल्म को आप भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं। बात सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की एक्टिंग की तुलना की करें तो कुछ सीन्स में इन दोनों ने जहां माधवन और विजये सेतुपति को मात दी हैं। तो वहीं कुछ सीन्स में वो इन पर भारी दिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *