नई दिल्ली: प्री-मानसून का असर पूरे उत्तर भारत में नजर आने लगा हैं। Delhi में 23 मई को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह पिछले एक के दशक के दौरान दर्ज किया गया सबसे कम तापमान हैं। इससे पहले 2 मई 1982 में 15.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था। उधर दूसरी तरफ केदारनाथ में केदारनाथ धाम में बर्फबारी और बारिश के कारण वहां ठंड Weather बढ़ गई हैं, बावजूद इसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं।
देश भर में Weather अपडेट्स:
उत्तराखंड के देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिसके बाद शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया।
दिल्ली-NCR में मौसम में आए बदलाव के कारण कई उड़ानों को जयपुर और अन्य हवाई अड्डों की तरफ डायवर्ट कर दिया गया हैं।
हरियाणा में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हुआ। जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी।
राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती हैं।
मौसम विभाग ने राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि तथा UP, MP और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया हैं।
बुधवार से नौतपा शुरू हो रहे हैं, इस दौरान फिर से तापमान बढ़ने की आशंका हैं।
दिल्ली में भारी बारिश से फ्लाइट रुकीं, तेज हवाओं से पेड़ भी गिरे:
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार तड़के ही मौसम ने करवट बदली। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ गिर गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं, बारिश की वजह से कई फ्लाइट्स रोकनी पड़ीं। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध किया हैं कि अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
MP: बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट:
मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला हैं। रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई हैं। रीवा और उमरिया में 2-2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा मलाजखंड, जबलपुर, ग्वालियर, सतना और खजुराहो में कहीं-कहीं बारिश हुई। इसे प्री-मानसून एक्टिविटी के तौर पर देखा जा रहा हैं।
भोपाल, रीवा, सागर, चंबल, जबलपुर, कटनी, उमरिया, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में शाम तक हल्के बादल और गरज-चमक हो सकती हैं। बिजली गिरने का भी अलर्ट हैं। अगले 24 घंटे में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। तीन से चार दिन तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।
झारखंड: 19 डिग्री गिरा रांची का पारा:
दाे दिनाें से रांची में काले बादल व तेज हवाओं के साथ बारिश ने अधिकतम तापमान में ब्रेक लगा दिया हैं। गर्मी के इस सीजन में पहली बार एक दिन में तापमान 39 डिग्री से गिरकर 20 डिग्री पर पहुंच गया हैं, यानी 19 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई हैं। आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री तक ही पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग रांची के अनुसार, झारखंड में अभी टर्फ लाइन गुजरी हैं और पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश हाे रही हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की हैं।