मुंबई: क्रिकेटर केएल राहुल हमेशा के लिए एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के होने जा रहे हैं। अथिया और केएल राहुल आज सात फेरे लेकर शादी (Wedding) के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में काफी धूमधाम से होने जा रही है। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी है। फेरों के लिए मंडप भी सज चुका है। अब बस उस समय का इंतजार है जब अथिया और केएल राहुल हमेशा के लिए एक-दूजे के लिए हो जाएंगे।
मीडिया खबरों के मुताबिक अथिया शेट्टी और केएल राहुल सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले सात फेरे लेंगे लेकिन अभी केएल राहुल और उनके परिवार और नजदीकी लोग रेडिसन होटल में ठहरे हुए हैं। केएल राहुल की बारात इसी होटल में निकलेगी। बारात करीब 2:30 बजे सुनील शेट्टी के घर पहुंचेगी। सुनील शेट्टी उनकी पत्नी और अथिया खंडाला वाले घर में हैं। बाकी लोग होटल में हैं और बारात लेकर अथिया को विदा करने सुनील शेट्टी के घर पहुंचेंगे।
सुनील शेट्टी ने घर के बाहर मौजूद मीडिया के लोगों के लिए डिनर का इंतजाम किया है। सुनील शेट्टी चाहते हैं कि उनकी बेटी अथिया और केएल राहुल की शादी को कवर करने जितने भी मीडिया के लोग वहां पहुंचे हैं उनका अच्छे से ख्याल रखा जाए। सुनील शेट्टी ने मीडिया वालों के लिए टेंट भी लगवाया है। बीती रात संगीत सेरेमनी के बाद सुनील शेट्टी ने सभी पैपराजी को चिकन बिरयानी खिलाई थी।
इसी बंगले में शादी रचाएंगे केएल राहुल-अथिया
ये सुनील शेट्टी का ही बंगला है, जहां केएल राहुल और अथिया शेट्टी सात फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ थामेंगे।
इस समय फेरे लेंगे अथिया-केएल राहुल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया और केएल राहुल आज शाम 3 बजे अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे। रस्में पूरी करने के बाद ये कपल शाम 6:30 बजे पैपराजी और मीडिया से मुलाकात करेगा। शादी में करीब 100 लोग शामिल होंगे।
बहन अंशुला के साथ शादी में पहुंचे अर्जुन कपूर
अथिया और केएल राहुल की शादी में मेहमान पहुंच चुके हैं. अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला कपूर संग कपल की शादी का हिस्सा हेंगे. अर्जुन और अंशुला संगीत सेरेमनी में भी दिखाई दिए थे.
खास होगी कपल की वेडिंग ड्रेस
अथिया और केएल राहुल की शादी हो और कपल की वेडिंग ड्रेस की बात न की जाए ऐसा तो मुमकिन नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया और केएल राहुल ने रेड नहीं, बल्कि अपने खास दिन के लिए व्हाइट और गोल्डन कलर की वेडिंग ड्रेस को फाइनल किया है। अथिया और केएल राहुल सब्यासाची के वेडिंग आउटफिट में दुल्हन-दूल्हा बनकर अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करेंगे।
स्पेशल होगा शादी का खाना
कहा जा रहा है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी में साउथ इंडियन क्यूजीन रखा गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक, शादी में आए मेहमानों को प्लेट्स में नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में केले के पत्तों पर खाना परोसा जाएगा।