जब Elon Musk ने इस्तीफे पर किया मजाक तो लोगों ने जमकर लिए मजे, कहा- मेरा कुत्ता भी बन सकता है CEO

Elon Musk Twitter, The bird is free

सोमवार को ही ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट करते हुए लोगों से राय मांगी थी कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मस्क ने ये भी कहा था कि मैं लोगों की राय का पालन भी करूंगा। एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद तो मानों लोगों के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। यूजर्स ने जमकर अपने-अपने रिक्शन दिए। उनके इस्तीफे वाले पोस्ट पर 57 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया और 43 फीसदी लोगों ने ना में उत्तर दिया।

Elon Musk feel threaten for his life anyone can shoot

एलन मस्क के ट्विटर पोल पर 01 करोड़, 75 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया। वहीं, 3 लाख 87 हजार लोगों ने ट्वीट कर कमेंट किया, 04 लाख 33 हजार लोगों ने रिट्वीट किया और 05 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया। पोल वाले ट्वीट के बाद एलन मस्क ने एक और ट्वीट आज 21 दिसंबर को करते हुए लिखा- जैसे ही मुझे कोई मूर्ख मिलेगा जो काम ले सकेगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। उसके बाद मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा।

‘सीईओ के पोस्ट से मत उतरो’

अमेरिका के पूर्व और दिवंगत राजनेता रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने एलन मस्क के इस्तीफे वाले पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा ‘सीईओ के पोस्ट से मत उतरो’ रॉबर्ट एफ कैनेडी अमेरिका के राजनेता थे। उनकी साल 1968 में एक हमले में हत्या कर दी गई थी। वे अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के कार्यकाल में नेता थे।

पालतू कुत्ते का दिया मिसाल

ट्विटर के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी में से एक एलन मस्क के पोल वाले पोस्ट पर एक ट्वीटर यूजर्स ने अपने पालतू कुत्ते के सीईओ के पोस्ट के लिए सही उम्मीदवार बताते हुए कहा कि अगर एलन को चुनाव के परिणामों के मुताबिक पद छोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो क्या लिली को सीईओ के रूप में कदम रखना चाहिए? अभी वोट दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *