पांचवीं बार दुनिया जीतने उतरेगा यंगिस्तान:अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में आज इंग्लैंड से भिड़ंत, इस टीम को 49 मुकाबलों में 37 बार हराया हैं

final World Cup

एटिंगा: भारत और इंग्लैंड के बीच आज अंडर-19 वर्ल्ड कप Under-19 World Cup का फाइनल final मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अब तक चार बार खिताब जीत चुकी हैं। भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम हैं। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में जिस अंदाज में खेल रही हैं ऐसे में टीम का पांचवी बार वर्ल्ड कप जीतना कोई मुश्किल नहीं लग रहा।

दूसरी ओर इंग्लैंड भी कमाल की फॉर्म में हैं और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद हैं। इंग्लैंड 1998 की चैंपियन हैं। यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एटिंगा में खेला जाएगा।

भारत का पलड़ा हैं भारी:

अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 स्तर पर 49 मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने 37 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 11 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और इंग्लैंड 8 मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े हैं और इनमें 6 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया हैं। वहीं, 2 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं।

भारत के नाम अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड हैं। टीम इंडिया 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 और 2022 के फाइनल में पहुंची हैं। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीता था और 2006, 2016 और 2020 में रनर-अप रहा था।

कोरोना से लड़ने के बावजूद भारतीय टीम ने किया कमाल का प्रदर्शन:

final WORLD CUP

इस बार टीम इंडिया के कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद वर्ल्ड कप के दौरान ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कप्तान ने शानदार शतक जड़ा। वहीं, उपकप्तान रशीद ने भी 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इन दोनों की पारियों के दम पर ही टीम इंडिया को जीत मिली।

सलामी बल्लेबाजों से उम्मीद:

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अंगकिृश रघुवंशी और हरनूर सिंह सेमीफाइनल में चल नहीं सके थे। ऐसे में फाइनल में दोनों खिलाड़ियों से ज्यादा उम्मीद होगी। दोनों के बाद टीम इंडिया के कप्तान यश धुल और रशीद ने जिस तरह से पारी को संभाला वो कमाल था। ऐसी ही परिपक्वता टीम इंडिया उनसे फाइनल में देखना चाहेगी।

गेंदबाजों ने भी किया हैं प्रभावित:

वर्ल्ड कप के दौरान बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी प्रभावित किया हैं। राजवर्धन हंगरगेकर और रवि कुमार ने विरोधी टीमों के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया हैं, तो विक्की ओस्तवाल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से उनका साथ निभाया। ओस्तवाल अब तक 10 .75 की शानदार औसत से 12 विकेट ले चुके हैं।

इसे भी पढ़े: U-19 WC के फाइनल में टीम इंडिया: जूनियर टीम लगातार चौथी बार फाइनल में, सेमी में ऑस्ट्रेलिया को हराया, 5 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ंत

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकिृश रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स, रवि कुमार।

इंग्लैंड– टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस, थॉमस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, फतेह सिंह, बेंजामिन क्लिफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *