चंडीगढ़ में कोरोना के 3228 एक्टिव केस: 31 जनवरी को 344 नए मरीज मिले, 4 लोगों की मौत हुई, मृतकों में 3 पूरी तरह वैक्सीनेटिड

corona Chandigarh

चंडीगढ़ (Chandigarh) में कोरोना (corona) के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट जारी हैं। 24 घंटों में 2967 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 344 नए केस मिले। पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 11.59 प्रतिशत हो गई। साथ ही कोरोना से 4 मौत भी हुईं। इसके साथ ही शहर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घट कर 3228 रह गई हैं।

आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के दौरान जो 344 नए केस आए हैं, उनमें सबसे ज्यादा 28 मामले मनीमाजरा में आए हैं। इसके अलावा बाकी सेक्टरों में 20 से नीचे केस मिले हैं। कुल नए केसों में 169 पुरुष और 175 महिलाएं हैं। कोरोना से 564 मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें से ज्यादातर होम क्वारैंटाइन थे।

मरने वालों में ज्यादातर वैक्सीनेटिड:

corona Chandigarh

31 जनवरी को मरने वाले कोरोना मरीजों में शामिल सेक्टर 50 की 71 वर्षीय महिला को सांस की तकलीफ थी। वह पीजीआई में भर्ती थी और पूरी तरह वैक्सीनेटिड थी। दूसरी मौत सेक्टर 20 के 63 वर्षीय बुजुर्ग की हुई। उसे भी सांस की तकलीफ थी और जीएमसीएच-32 में उसने दम तोड़ा। उसे भी कोरोना की दोनों डोज लगी हुई थी।

इनके अलावा धनास की 40 वर्षीय महिला की भी कोरोना से मौत हुई हैं। उसे हार्ट अटैक आया। वह जीएमएसएच-16 में भर्ती थी और पूरी तरह वैक्सीनेटिड थी। चौथा मरने वाला भी धनास की ही था। वह 55 वर्षीय व्यक्ति था और पीजीआई में भर्ती था। उसे लीवर की बीमारी थी। उसने वैक्सीनेशन नहीं लगवाई हुई थी।

इसे भी पढ़े: कोरोना से देश में 2.09 लाख नए केस मिले, 956 की मौत, तीसरी लहर में पहली बार वीकली केस घटे

किशोरों के वैक्सीनेशन में तेजी:

शहर में 256 किशोरों ने 31 जनवरी को कोरोना की दूसरी डोज लगवाई। वहीं 52,871 बच्चों को पहली डोज दी जा चुकी हैं। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर रुप से बीमार लोगों को बूस्टर डोज भी तेजी से दी जा रही हैं। अभी तक ऐसे 9483 लोगों को डोज दी जा चुकी हैं। इनके अलावा व्यस्क भी कोरोना वैक्सीन के लिए सेंटर्स पर पहुंच रहे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से व्यस्कों को पूरी तरह वैक्सीनेट करने का दावा किया गया था। लेकिन कुछ व्यस्क अभी भी वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *