नई दिल्ली: शुक्रवार सुबह दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस के बाहर भगवा झंडे और भगवा JNU के पोस्टर लगे मिले। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में झंडे उतरवा दिए। पुलिस का कहना हैं कि झंडे लगाने वालों की तलाश की जा रही हैं।
ये झंडे और पोस्टर JNU के बाहर वाले रोड और मुख्य गेट के पास हिंदू सेना ने लगाए थे। भगवा JNU वाले पोस्टर पर संगठन का नाम भी लिखा हैं। रविवार को रामनवमी के दिन वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के बीच हिंसा हुई थी। इसमें कई छात्र घायल हुए थे। माना जा रहा हैं कि इसी हिंसा के जवाब में JNU के बाहर पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं।
JNU में भगवा का अपमान हो रहा: यादव
हिंदू सेना के उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा हैं कि JNU में विरोधियों द्वारा लगातार भगवा का अपमान किया जा रहा हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ये लोग सुधर जाएं, भगवा का अपना करने की कोशिश मत करें। हम सबका सम्मान करते हैं, प्रत्येक धर्म और विचार का सम्मान करते हैं, लेकिन जिस तरह से भगवा रंग का अपमान किया जा रहा हैं, उसे हिंदू सेना बर्दाश्त नहीं करेगी।
माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई करेंगे: DSP
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के DSP ने कहा कि आज सुबह पता चला हैं कि JNU के पास सड़क और आसपास के इलाकों में कुछ झंडे और बैनर लगाए गए हैं। हाल की घटनाओं को देखते हुए इन्हें तुरंत हटा दिया गया। उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।