कुमार विश्वास के बयान पर AAP का जवाब: राघव चड्‌ढा बोले- दुर्भावना से ग्रस्त होकर जारी कर रहे फैब्रिकेटेड वीडियो, बदनाम करने के लिए गढ़ी कहानी

Kumar Vishwas

जालंधर: आम आदमी पार्टी AAP ने कवि कुमार विश्वास Kumar Vishwas द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया हैं। पार्टी के प्रवक्ता और पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि कुमार विश्वास दुर्भावना ग्रस्त होकर अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की नियत से मनगढ़ंत बयान जारी कर रहे हैं।

उन्होंने जो वीडियो भी जारी किए हैं, वह सारे के सारे फैब्रिकेटेड हैं। मीडिया कर्मचारियों और मीडिया घरानों को भी चेतावनी दी हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने के इरादे से यदि किसी ने कुमार विश्वास के वीडियो और झूठे बयान को पब्लिश, प्रचारित प्रसारित किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Kumar Vishwas AAP

आम आदमी पार्टी ने जो अपना बयान जारी किया हैं, उसमें यह भी लिखा हैं कि कुमार विश्वास पार्टी के नेताओं के खिलाफ ऐसे फैब्रिकेटेड वीडियो और बयान भेज कर लोगों को भड़का कर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। वह आम आदमी पार्टी के नेताओं को बदनाम करने की नीयत से यह सब कर रहा हैं।

कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर लगाए आरोप:

बता दें कि आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुमार विश्वास ने कहा हैं कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तान समर्थक हैं, वह आदमी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता हैं। केजरीवाल हमेशा से ही खालिस्तान के समर्थन में रहे हैं। जब मैं उनके साथ था तो वह मुझे अपनी योजनाओं के बारे में बताते रहते थे। एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं या तो पंजाब राज्य का सीएम बनूंगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा।

इसे भी पढ़े: अमृतसर मेयर कर्मजीत रिंटू आप में शामिल: प्रियंका गांधी के रोड शो के अगले ही दिन छोड़ी कांग्रेस, नॉर्थ हलके से मांग रहे थे टिकट

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं हैं। जहां तक पंजाब की बात हैं तो यह कोई राज्य नहीं हैं, पंजाब एक भावना हैं। पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना हैं। ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसे एक समय मैंने ये तक कहा था कि अलगाववादियों का साथ नहीं लीजिए, तो उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *