ओमिक्रॉन के चलते शनिवार-रविवार बंद रहेगी राजधानी, पॉजिटिविटी रेट 6.46% होने पर सरकार का फैसला

Omicron weekend curfew

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस और ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew) लगा दिया गया है। शनिवार और रविवार (Sunday) को दिल्ली पूरी तरह बंद रहेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में यह फैसला लिया गया हैं।

उन्होंने बताया कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी ऑफिस में कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा जाएगा। वहीं, प्राइवेट ऑफिस 50% कैपेसिटी के साथ काम करेंगे।

पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर लिया गया फैसला:

Omicron weekend curfew

दिल्ली के ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के मुताबिक 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रेड अलर्ट की कैटेगरी में आता हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 6.46% हैं, जो कि मई के बाद सबसे ज्यादा हैं।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 8 से 10 दिनों के अंदर करीब 11,000 कोरोना केस मिले थे। इनमें से करीब 350 पेशेंट्स अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, 124 पेशेंट्स को ही ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। 7 पेशेंट्स अभी भी वेंटिलेटर पर हैं।

बढ़ाई जा सकती हैं पाबंदियां:

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह ओमिक्रॉन हैं। दिल्ली में सोमवार को 4099 कोरोना केस मिले थे और 1 पेशेंट की मौत हुई। अस्पताल में भर्ती होने वाले पेशेंट्स की संख्या बढ़ने पर और भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यहां मंगलवार को करीब 5500 नए केस मिलने और पॉजिटिविटी रेट 8.5% पहुंचने की आशंका हैं।

इसे भी पढ़े: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, घर में आइसोलेट हुए

पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी क्षमता के साथ चलेंगे:

सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में बसें और मेट्रो फिर से पूरी क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पिछले महीने ही मेट्रो और बसों को 50% कैपेसिटी के साथ चलाने का फैसला लिया गया था।

इसके बाद स्टेशन और बस स्टॉप के बाहर लोगों की लंबी कतार देखी गई और जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। कई इलाकों से बसों में तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आईं। सीट पर बैठने को लेकर अफरा-तफरी भी देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *