यूपी में कोरोना की वापसी, अमरोहा में एक की मौत: 24 घंटे में मिले 261 नए केस

corona case

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना corona के केस case लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 261 केस मिले हैं। सबसे ज्यादा गौतमबुद्ध नगर में 110 और गाजियाबाद में 75 मामले आए हैं। इसके अलावा लखनऊ और आगरा जिले में 18-18 केस मिले हैं। प्रयागराज-वाराणसी में 4-4 कोरोना से पीड़ित मरीज मिले हैं तो मेरठ, झांसी और बाराबंकी के 3-3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं। इस दौरान अमरोहा में एक मरीज की मौत भी हुई हैं।

नोएडा और गाजियाबाद कोरोना के एपिसेंटर बने:

नोएडा और गाजियाबाद एक बार फिर से कोरोना के एपिसेंटर बनकर उभरे हैं। अकेले इन दो जिलों में ही 185 केस रिपोर्ट हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की बढ़कर एक हजार 384 हो गई हैं। हालांकि इस दौरान 189 लोग रिकवर भी हुए हैं।

लखनऊ के दो और स्कूलों में फैला Corona:

लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं। बुधवार को कैथेड्रल और DPS की दो छात्राओं समेत राजधानी में कुल 18 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कैथेड्रल और DPS को 29 अप्रैल तक एहतियातन बंद करवा दिया गया हैं। स्कूलों को सैनिटाइज किया गया हैं। इस बीच संक्रमित छात्रों के संपर्क में आने वालों के सैंपल जुटाए जा रहे हैं। कैथेड्रल स्कूल में 9वीं की छात्रा में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। उसके संपर्क में आने वाले 57 स्टूडेंट्स, शिक्षक व परिवार के सदस्यों की जांच कराई गई हैं।

DPS में 45 लोगों की जांच:

वहीं DPS के पॉजिटिव आएं स्टूडेंट के संपर्क में आने वाले 45 लोगों की जांच कराई हैं। इसमें संपर्क में आएं स्टूडेंट्स के अलावा शिक्षक व अन्य स्टाफ भी शामिल हैं। इन सभी की रिपोर्ट आज आने की संभावना हैं। इससे पहले लॉ यूनिवर्सिटी और लामार्ट गर्ल्स कॉलेज में छात्राएं कोविड पॉजिटिव पाई गई थी।

corona case

24 घंटे में 1 लाख 34 हजार 893 सैंपल की हुई जांच:

यूपी में एक दिन में 1 लाख 34 हजार 893 सैंपल की जांच हुई। इससे पहले मंगलवार को ही सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक में डेली टेस्टिंग काउंट को बढ़ाकर डेढ़ लाख तक किए जाने निर्देश अफसरों को दिए थे। सरकारी आकंड़ों की मानें तो प्रदेश में अब तक 20 लाख 48 हजार 671 कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। यूपी में 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी और 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी, जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1 फीसदी पर आ गई। अब संक्रमण दर 1.88 फीसद हो गई हैं। वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी हैं।

31 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा:

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 31 करोड़ 29 लाख के पार पहुंच गया हैं। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 31 करोड़ 29 लाख 72 हजार 607 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 15 करोड़ 29 लाख 43 हजार 10 को पहली डोज व 12 करोड़ 95 लाख 66 हजार 76 को दोनों डोज लग चुकी हैं।

यूपी में इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 32 लाख 92 हजार 859 को पहली डोज व 90 लाख 93 हजार 758 को दोनों डोज लगा दी गई हैं। वहीं 12 से 14 वर्ष के 46 लाख 26 हजार 776 बच्चों को पहली डोज व 1 लाख 45 हजार 913 को दोनों डोज लग चुकी हैं। जबकि प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 27 लाख 41 हजार 8 हैं। वीं मंगलवार को एक दिन 6 लाख 33 हजार 339 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *