चौथी कोरोना लहर के लिए पंजाब तैयार: वैंटिलेटर-ICU मिलाकर 6 हजार बैड बनाए, एक्टिव केस 172 हुए, 6 मरीज ऑक्सीजन पर

corona wave

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना corona महामारी की चौथी लहर wave से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने तैयारी कर ली हैं। राज्य में वैंटिलेटर और ICU मिलाकर 6 हजार बैड का इंतजाम कर लिया गया हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की गिनती बढ़कर 172 हो गए हैं। इनमें से 6 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। बुधवार को PM नरेंद्र मोदी ने भी CM भगवंत मान से तैयारियों का फीडबैक लिया। पंजाब में बुधवार को संदिग्ध कोविड मरीजों के 10,570 सैंपल लिए गए। जिनमें से 10,270 की टेस्टिंग की गई।

चौबीस घंटे में 37 मरीज मिले, मोहाली में तेज हुई गिनती:

पंजाब में बुधवार को चौबीस घंटे के दौरान 37 मरीज मिले। इस दौरान पॉजीटिविटी रेट 0.36% रहा। मोहाली में मरीजों की गिनती तेज हो गई हैं। बुधवार को यहां 2.73% पॉजीटिविटी रेट से 9 मरीज मिले। मंगलवार को यहां 12 मरीज मिले थे। इसके अलावा होशियारपुर में 5, जालंधर-एसबीएस नगर में 3-3, अमृतसर, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना में 2-2 मरीज, बठिंडा, फरीदकोट, कपूरथला और रोपड़ में 1-1 मरीज मिला हैं।

corona wave

27 दिनों में मिल चुके 420 corona मरीज:

पंजाब में अप्रैल महीने के 27 दिनों में कोरोना के 420 पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 172 अभी पॉजीटिव हैं। 4 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 342 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सेहत मंत्री डॉ. विजय सिंगला के मुताबिक पंजाब में कोरोना के हालात काबू में हैं। इसलिए मास्क पहनने की एडवाइजरी जारी की गई हैं। हालांकि अभी मास्क न पहनने पर जुर्माना नहीं वसूला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *