दीपिका पादुकोण बनी 75वें ‘फेस्टिवल डी कान्स’ की जूरी मेंबर, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Deepika Jury

इस साल होने जा रहे 75वें ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ ने 26 अप्रैल को अपने जूरी Jury मेंबर्स की अनाउंसमेंट कर दी हैं। फिल्म फेस्टिवल के जूरी पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका Deepika पादुकोण का नाम भी शामिल हैं। वहीं फ्रांस के एक्टर विंसेट लिंडन को जूरी का प्रेसिडेंट बनाया गया हैं।

Deepika ने स्टोरी शेयर कर जानकारी:

कान्स फिल्म फेस्टिवल के जूरी पैनल में शामिल होने की जानकारी खुद दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर दी हैं। जिसमें दीपिका के अलावा 8 और जूरी मेंबर्स नजर आ रहे हैं। स्टोरी में ‘द जूरी ऑफ द 75th डी कान्स फिल्म फेस्टिवल अनवेल्ड’ लिखा हुआ नजर आ रहा हैं।

Deepika Jury

फिल्म फेस्टिवल को ऑफिशियल नोट:

दीपिका ने स्टोरी पर कान्स फिल्म फेस्टिवल का एक ऑफिशियल नोट भी शेयर किया हैं, जिसमें उनके बारे में लिखा हुआ हैं। नोट में लिखा हैं, “इंडियन एक्ट्रेस, सोशल वर्कर और प्रोड्यूसर दीपिका पादुकोण अपने देश में बहुत बड़ी स्टार हैं। दीपिका 30 से ज्यादा फीचर फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपना हॉलीवुड डेब्यू विन डीजल के साथ ‘XXX द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से फीमेल लीड के तौर पर किया था। उन्होंने अपने प्रोड्क्शन हाउस ‘का प्रोड्क्शन’ की शुरुआत फिल्म ‘छपाक’ से की थी।”

Deepika Jury

पोस्ट में आगे लिखा, “2015 में उन्होंने लिव, लव, लाफ फाउंडेशन की शुरुआत की थी, ये संस्था मेंटल इलनेस के बारे में लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए शुरू की गई। 2018 में टाइम मैगजीन में उन्हें दुनिया के 100 सबसे इंफ्लुएसर लोगों में से एक का टैग दिया गया था।”

फिल्म फेस्टिवल की जूरी पैनल लिस्ट:

असगर फरहादी, स्वीडिश एक्ट्रेस नाओमी रैपेस और इटली एक्ट्रेस-डायरेक्टर जैस्मीन ट्रिंका भी नौ मेंबर की जूरी पैनल में शामिल हैं। यह फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा।

दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स:

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होगी। उनके पास ‘फाइटर’ और ‘द इंटर्न’ जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं। दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म ‘एश्वर्या’ से की थी। 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से दीपिका को पहचान मिली थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *